Khabarwala 24 News Hapur: DM Hapur जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बाढ़ से बचाव के लिये जनपद स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समय से कर लें व्यवस्था पूरी (DM Hapur)
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें बाढ़ का इंतजार नहीं करना है, बल्कि बाढ़ आने से पूर्व ही आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेना है । जिससे बाढ़ के समय लोगों को कम से कम हानि हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्व में बाढ़ से प्रभावित लोगों तथा पशुओं का डाटा संग्रहीत करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि डाटा संग्रहण से तैयारियों को बेहतर रूप दिया जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर इकट्ठा करने तथा स्थानीय स्तर पर बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान आवश्यक उपयोगी उपकरण जैसे लाइव जैकेट आदि को पहले ही खरीद कर रख लिया जाए।
कंट्रोल रूम स्थापित करें (DM Hapur)
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गढ़ से जल निकासी के लिए आवश्यक उपकरण जैसे मोटर मोटर पंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की बाढ़ से निपटने के लिए एक उच्च सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम की स्थापना हर हालत में कर ली जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बाढ़ के बारे मे तथा बाढ़ बचाव के बारे मे छात्रों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनपद स्तर पर बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की जा रही है इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर भी एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया कर लिया जाए।
कम्युनिकेशन प्लान बनाएं (DM Hapur)
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी ग्राम स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान बना ले तथा बाढ़ के दौरान पशुओं को कहां शिफ्टिंग किया जाना है इसकी एक रूपरेखा बना ले।
स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें (DM Hapur)
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पशुओं एवं बच्चों का कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जाए साथ ही बाढ़ के दौरान स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। बैठक का संचालन आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल ने किया।
यह रहे मौजूद (DM Hapur)
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी हापुड़, उप जिलाधिकारी गढ़, उप जिलाधिकारी धौलाना, एआरटीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।