Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)अमजद खान: DM Public School की छात्रा नित्या सिरोही ने गोल्ड, अयान सक्सेना ने रजत पदक, दीक्षिका शर्मा ने कांस्य पदक जीताकर ओवर ऑल अंडर 19 चैंपियनशिप जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
22 नवबंर से 26 नवबंर तक गौतमबु़द्धनगर में आयोजित सीबीएससी कॉस्टल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब, चंड़ीगढ़, हरियाणा, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राज्यस्थान, झाड़खण्ड, बिहार, दिल्ली, जम्मू, कशमीर, यूएई, केरल, महारराष्ट्र , भारत के पश्चिम , पूरब, उत्तर, दक्षिण जोन के शहारों के सीबीएससी कॉस्टल जोने की टीमों ने भाग लिया।
DM Public School के छात्रों ने मारी बाजी
इस प्रतियोगिता में DM Public School ( देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल) के जूड़ों के आठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर 19 में DM Public School की नित्या सिरोही ने गोल्ड पदक, अयान सक्सैना ने रजत पदक और अंडर 14 में दीक्षिका शर्मा ने कांस्य पदक जीताकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रबंधक ने किया सम्मानित
वहीं कोच सुबोध यादव व जीविका चौहान ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में चयनित आठ खिलाड़ियों नें अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं बुधवार को देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल (DM Public School )में सभी खिलाड़ियों को स्कूल प्रंबधक ने सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर DM Public School के प्रबंधक राजेन्द्र सिहं चौधरी, प्रधानाचार्य मंजु चौधरी, उपप्रधानाचार्य युधिश्ठर यादव, कॉआडिनेटर योगेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, ब्रज सिंह, दीपक शर्मा, नवीन चाधरी, रविन्द्र चौधरी अरूण कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।