Khabarwala 24 News New Delhi: Do Aur Do Pyaar फिल्मी पर्दे पर 2024 में कई अनदेखी जोड़ियां नजर आ रही हैं और आगे भी नजर आने वाली है। हाल ही में श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनीं फिल्म मैरी क्रिसमस थिएटर्स में रिलीज हुई जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म के माध्यम से पहली बार दर्शकों को साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री देखने को मिली। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और प्रतीक गांधी की अनोखी जोड़ी देखने को मिलने वाली है।
नई फिल्म का एलान (Do Aur Do Pyaar)
विद्या बालन ने बॉलीवुड में हर तरह की फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने महिला शशक्तिकरण से जुड़ी कई फिल्मों में आप एक्टिंग का दम दिखाया है। उनके फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्ट्रेस ने ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब वह अपने यूजर्स को ‘दो और दो प्यार’ से एंटरटेन करेंगी। एक्ट्रेस की इस अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया है। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें विद्या के अलावा ‘बर्फी’ एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
This season, let love surprise you, confuse you, consume you!💘 #DoAurDoPyaar releasing in cinemas on 29th March, 2024! pic.twitter.com/FEGI8HDMoH
— Applause Entertainment (@ApplauseSocial) January 17, 2024
एक्साइटेड हुए फैंस (Do Aur Do Pyaar)
एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनकी जोड़ी प्रतीक गांधी के साथ बनी दिख रही है। वहीं, इलियाना डीक्रूज, सेंधिल राममूर्ति के साथ पेयरिंग में नजर आ रही हैं। इसके पहले एक्टर्स ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘दो और दो मिलेंगे। प्यार के राज खुलेंगे। श्रीशा गुहू थकुर्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं है। जल्द ही फिल्म का मजा दर्शक उठा पाएंगे। विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज की नई फिल्म के एलान और इस फ्रेश पेयर को देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।