Khabarwala 24 News New Delhi : Do easy steps अगर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या फिर कर्ज लेने की नौबत आ गई हैं तो ऐसे में आप लाल किताब के कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। हर कोई धन दौलत की इच्छा रखता है इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत भी खूब करते हैं लेकिन फिर भी इन आसान उपायों को करने से धन की कमी दूर हो जाती है साथ ही जीवन में खुशहाली भी आती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लाल किताब के आसान उपाय।
ये रहे लाल किताब के आसान उपाय (Do Easy Steps)
अगर आपके बने हुए काम बार बार बिगड़ रहे हैं तो ऐसे में आप बजरंग बाण का पाठ जरूर करें माना जाता है कि ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है साथ ही नकारात्मकता भी दूर हो जाती है। वही अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शनिवार सूखा नारियल लेकर नदी में प्रवाहित कर दें।
गाय को गुड़ खिलाने से धन में वृद्धि (Do Easy Steps)
अगर आप धन में वृद्धि चाहते हैं तो ऐसे में गाय को गुड़ जरूर खिलाएं। ऐसा करने से बृहस्पति देव प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं जिससे धन लाभ और वृद्धि होती है। अगर आप कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं तो ऐसे में तिजोरी में चांदी का एक चौकोर सा टुकड़ा रखें। हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है।
एक नींबू काे 21 बार सिर पर घुमाएं (Do Easy Steps)
अगर आप पर किसी ने काला जादू किया है तो इससे राहत पाने के लिए एक नींबू लें और उसे 21 बार काले जादू से पीड़ित व्यक्ति के सिर पर घुमाएं। इसके बाद नींबू को किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से काला जादू समाप्त हो जाता है।