Saturday, February 22, 2025

Stomach Cancer नजरअंदाज न करें पेट में कैंसर होने के पांच लक्षण, मर्दों में ज्यादा आता है नजर, तुरंत डॉक्टर से करवाएं जांच

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Do not ignore 5 symptoms of stomach cancer पेट की आंतरिक परत में विकसित होने वाला एक खतरनाक रोग है पेट का कैंसर, जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से बुजुर्गों को प्रभावित करता है। पुरुषों में पेट के कैंसर का जोखिम महिलाओं की तुलना में अधिक होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण अक्सर हल्के होते हैं। यदि आपको ये 5 बदलाव शरीर में अचानक से महसूस हो रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से दिखाएं।

पेट के कैंसर के 5 लक्षण (Stomach Cancer)

बिना किसी कारण वजन घटना (Stomach Cancer)

यदि आप बिना प्रयास किए वजन घटाते हैं या आपकी भूख में अचानक कमी आ जाती है, तो यह कैंसर के बढ़ने का संकेत हो सकता है।

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना (Stomach Cancer)

पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार या बीच-बीच में दर्द होना, खासकर खाने के बाद। इस रोग का संकेत हो सकता है. जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है। यह दर्द अधिक गंभीर हो सकता है।

खाने के बाद बार-बार उल्टी होना (Stomach Cancer)

यदि खाने के बाद बार-बार उल्टी होती है तो यह पेट में कैंसर के कारण रुकावट या जलन का परिणाम हो सकता है।

खून की उल्टी, जो कॉफी रंग की हो (Stomach Cancer)

यह पेट में ब्लीडिंग का संकेत हो सकता है, जो अक्सर अल्सर या ट्यूमर के कारण होता है। इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पेट से मल काले रंग का और गाढ़ा (Stomach Cancer)

जब पेट से खून पचकर आंतों के रास्ते होकर बाहर निकलता है तो मल काले रंग का और गाढ़ा हो सकता है, जो इंटरनल ब्लीडिंग का संकेत होता है।

इन संकेतों का भी जरा ध्यान रखें (Stomach Cancer)

इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जैसे पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला होना), भूख न लगना, अजीब वजन घटना और शुरुआती डायबिटीज के लक्षण।

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles