Khabarwala 24 News New Delhi : Kharmas 2024 खरमास के दिनों को सनातन धर्म में अहम बताया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इसमें मांगलिक कार्यों को करना मना होता है। इस बार खरमास का आरंभ 14 मार्च से हो चुका है जो कि 13 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में सूर्य साधना उत्तम मानी जाती है। ऐसे में खरमास के दिनों में पड़ने वाले रविवार के दिन आप कुछ उपायों को करके सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और धन धान्य में भी वृद्धि होगी, तो आज हम आपको खरमास में किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं।
खरमास 2024 के आसान उपाय (Kharmas 2024)
मन ही मन करें मनोकामना (Kharmas 2024)
खरमास के दिनों में पड़ने वाले रविवार को गाय के दूध को सूर्यास्त के समय पूजा स्थल पर लाकर रख दें अब रात को इस दूध को अपने पलंग के सिरहाने, चावल या गेहूं के ढेर पर रख दें। अगले दिन सुबह नहाने के बाद पीले या सफेद वस्त्र धारण करें। रातभर सिरहाने रखे दूध को बबूल के पेड़ के पास डाल दें। बबूल की जड़ में दूध अर्पित करने से पहले पेड़ को प्रणाम करके अगरबत्ती जलाएं और दूध अर्पित करते वक्त अपनी मनोकामना भी मन ही मन कहें और प्रार्थना करें।
धन धान्य की कमी हाेती दूर (Kharmas 2024)
इसके अलावा भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद पाने के लिए खरमास में पड़ने वाली रविवार के दिन आक के पेड़ की जड़ में मीठा जल जरूर अर्पित करें। इसके बाद पेड़ की जड़ का छोटा सा हिस्सा अपने साथ घर ले आएं और धन वाली जगह पर रख दें। इस उपाय को करने से धन धान्य की कमी दूर हो जाती है और सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है।