Khabarwala24 News Hapur : Environment Day विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ दंपति ने गौरैया की उड़ान टीम के साथ मिलकर अपने गार्डन व अपनी कॉलोनी में गौरैया संरक्षण के लिए क्रत्रिम घोंसले लगाने का संकल्प लिया व सभी से अपील की हम सभी पर्यावरण संरक्षण को किसी ना किसी बहाने से जैसे जन्मदिन, पुण्य तिथि,शादी की सालगिरह आदि किसी के मौके पर ऐसे ही हम बहाना ढूंढे जिससे कि पर्यावरण ने हमे जो दिया है वह किसी न किसी रूप मे हम उसे वापस कर पाए ।
पर्यावरण संरक्षण के लिए आगें आएं
डॉ पूनम ग्रोवर व डॉ अशोक ग्रोवर ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि हम सब मिलकर पर्यावरण को संरक्षित कर सके।
पर्यावरण के लिए सभी जीव जंतु का भी संरक्षण जरूरी
डॉ रेणु देवी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पेड़ पौधे लगाना काफी नहीं होगा, हमे पर्यावरण से जुड़े सभी जीव जंतुओं का भी संरक्षण करना बेहद जरूरी है ।
पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहे कार्य
गौरैया कि उड़ान टीम से चारु यादव, प्रीति यादव, दिनेश ठाकुर पिछले कई वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं । जिसमें वृक्षारोपण व गौरैया संरक्षण के लिए जगह जगह घोंसले लगाना व गौरैया संरक्षण के लिए स्कूलों मे जाकर बच्चों को जागरूक कर रहे है। जिससे कि हमारी आने वालीं पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझ सके।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ अशोक ग्रोवर, डॉ पूनम ग्रोवर, डॉरेणु देवी, चारु यादव, प्रीति यादव, दिनेश ठाकुर उपस्थित रहे।