Khabarwala 24 News New Delhi: dog death cermony राजगढ़ जिले के सुल्तानिया गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक डॉग लवर ने अपने पालतू डॉगी की मौत पर विधिविधान से तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया और पूरे गांव को मृत्यु भोज कराया। जीवन नागर नाम के इस डॉग लवर ने अपने पालतू डॉगी की मौत पर उसे उसी तरह सम्मान दिया, जैसे परिवार के किसी सदस्य को दिया जाता है।
शोक में पूरा परिवार (dog death cermony)
जीवन नागर के परिवार का कहना है कि रोमी उनकी जिंदगी का हिस्सा था और उसकी मौत से पूरा परिवार शोकित है। इसलिए, परिवार ने न केवल रोमी के अंतिम संस्कार की पूरी विधि से पूजा की, बल्कि तेरहवीं के कार्यक्रम में पूरे गांव को आमंत्रित किया और मृत्यु भोज का आयोजन भी किया।
चर्चा का बना विषय (dog death cermony)
इस अनोखी घटना ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया है। परिजनों का मानना है कि रोमी के साथ बिताए गए समय ने उनकी जिंदगी को और खुशहाल बनाया, और उसकी मृत्यु ने उनके दिलों में गहरी जगह बनाई है। इस प्रकार की श्रद्धांजलि दिखाती है कि पालतू जानवर भी परिवार के सदस्य की तरह होते हैं।
काफी इलाज करने पर नहीं मिली सफलता (dog death cermony)
जीवन नागर ने बताया कि रोमी उनका परिवार का अहम हिस्सा था। जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह डॉगी 2018 से उनके परिवार के साथ था। 10 जनवरी को तेज ठंड के कारण रोमी बीमार पड़ गया था, जिसके बाद उसका इलाज भोपाल तक कराया गया। सभी कोशिशों के बावजूद जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और वह बच नहीं सका, तो उसे गांव में ही दफनाया गया और उज्जैन जाकर दशाकर्म किया गया।