Khabarwala 24 News New Delhi: Dog Missing Agra Hotel दिल्ली निवासी एक कपल ने अपने गायब कुत्ते को खोजने वालों के लिए हजारों रुपये ईमान देने का ऐलान किया है। ये कपल आगरा घूमने गया था और बड़े, महंगे होटल में रुका था। कुत्ता गायब होने और उसे खोजने वालों के लिए ईमान की घोषणा करते कपल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
दिल्ली का रहने वाला कपल अपने दो पालतू कुत्तों के साथ आगरा घूमने गया था। इस दौरान एक कुत्ता लापता हो गया। कपल को जब इसकी जानकारी मिली तो परेशान हो गए और कुत्ते को खोजने लगे। जब कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने मदद की गुहार लगाई और कुत्ते को खोजकर लाने वाले को 20 हजार ईनाम देने का ऐलान किया। अब ईनाम की राशी को 50 हजार कर दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया (Dog Missing Agra Hotel)
दीपायन घोष और कस्तूरी पात्रा अपने पालतू कुत्ते को खोजने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ईनाम की राशी को 50 हजार तक कर दिया है। दोनों का आरोप है कि कुत्ता उस वक्त गायब हुआ जब वे प्रतिष्ठित होटल के ही एक स्टाफ को पैसे देखकर देखभाल करने के लिए कहकर फतेहपुर सीकरी गए थे। वापस आए तो एक कुत्ता गायब था।
कुत्ता लापता,ईनाम दो हजार। महंगे होटल से लापता. इनकी सुनिए. आगरा में लगे पोस्टर.. pic.twitter.com/K8r0vhri5G
— Himanshu Tripathi (@thimanshut) November 6, 2024
पुलिस में शिकायत करने के बाद भी इस कपल ने 30 किमी तक सीसीटीवी वीडियो खंगालने के लिए कम से कम 30 लोगों को लगाया है। जांच के दौरान ये कुत्ता ताज मेट्रो स्टेशन के बाद देखा गया था, जिसके बाद से ही ये लापता है। कपल इस डॉग को खोजने वाले को 50 हजार देने का ऐलान कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी (Dog Missing Agra Hotel)
मिली जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों ने वीडियो वायरल कर जिस होटल पर सवाल खड़े किए थे। होटल अथॉरिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पेट फ्रेंडली होटल के बावजूद फीमेल डॉग लापता हुई थी। कपल का आरोप है कि उनके डॉग की देखभाल नहीं की गई, वह खुले गेट से बाहर निकल गई। ये सब तब हुआ जब उन्होंने डॉग की देखभाल के लिए पैसे दिए थे। खबरों की मानें तो कपल ने अपना केस वापस लेने के लिए एफिडेबिट भी जमा कर दिया है।
वीडियो जारी कर कपल ने कहा था कि हम उसे खोजने की खूब कोशिश कर रहे हैं। जो फीमेल डॉग लापता हुई है, वह किसी को काटती नहीं है। बुलाने पर पास आ जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फीमेल डॉग 3 नवंबर को गायब हुई थी, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।