Khabarwala 24 News New Delhi : Dolphins welcome Sunita Williams भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर लौट आई हैं। उनका ड्रैगन कैप्सूल समंदर में सुरक्षित उतर गया है। ये ऐतिहासिक पल था। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की। NASA का दल स्पीड बोट्स की मदद से उस कैप्सूल तक पहुंचा। जिस समय ये ड्रैगन कैप्सूल समुद्र में लैंड हुआ उस समय का नजारा भी देखने वाला था।
डॉल्फिन्स ने किया सुनीता विलियम्स का स्वागत (Dolphins welcome Sunita Williams)
जब NASA का दल ड्रैगन कैप्सूल के पास पहुंचा तो उस दौरान समुद्र में डॉल्फिन का एक झुंड भी सुनीता विलियम्स के स्वागत में वहां मौजूद था। खास बात ये रही कि डॉल्फिन्स का झुंड ड्रैगन कैप्सूल के आसपास ही काफी देर तक घूमता रहा। ऐसा लगा कि ये डॉल्फिन्स भी समुद्र से बार-बार बाहर निकलकर क्रू-9 के तमाम सदस्यों का स्वागत कर रहा है।
10 दिन का मिशन 9 माह के इंतजार में बदला (Dolphins welcome Sunita Williams)
आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, यह दोनों ही अंतरिक्ष यात्री पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट) पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी। वैसे तो मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके।