Thursday, November 21, 2024

Donald Trump 2024 US Election डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने से कौन खुश और कौन टेंशन में, किसी का बना मुंह तो कोई गदगद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Donald Trump 2024 US Election डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे ये तय हो गया है। चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को शिकस्त दी। ट्रंप के जीतने के बाद जहां कुछ देशों में खुशी की लहर है तो कुछ में टेंशन बढ़ गई है।

रूस से लेकर इजराइल तक ने ट्रंप को जीत की बधाई दी। किसी ने खुले मन से खुशी जाहिर की तो कोई महज औपचारिकता निभाने के लिए ट्रंप को विश किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि ट्रंप की जीत से कौन से देश खुश हैं तो कौन टेंशन में हैं।

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Donald Trump 2024 US Election)

सबसे पहले बात करेंगे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के ज्यादा करीबी हैं। बिल क्लिंटन, बराक ओबामा, जो बाइडेन से उनकी ज्यादा बनती है। युनूस कई बार ट्रंप की आलोचना कर चुके हैं। 2016 में ट्रंप जब पहली बार चुनाव जीते थे तब युनूस ने कहा था कि उनकी जीत सोलर एक्लिप्स की तरह है। उजाला जरूर आएगा। ट्रंप बांग्लादेशी हिंदू के लिए भी आवाज उठा चुके हैं।

पाक खुश या टेंशन में (Donald Trump 2024 US Election)

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते में ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। हां ये जरूर हो सकता है कि अमेरिका पाकिस्तान के लिए जो सैन्य मदद फिर से शुरू करने जा रहा था, ट्रंप उसको रोक दें। ट्रंप के जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट लिखा. उन्होंने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा, मैं पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम को उत्सुक हूं।

कनाडा के लिए क्या (Donald Trump 2024 US Election)

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से कनाडा पर भारत से संबंध सुधारने के लिए दबाव बनेगा। हालांकि खालिस्तान वाले मामले में ट्रंप की क्या नीति रहती है ये देखने वाली बात होगी। उधर कनाडा को ये डर है कि ट्रंप कनाडाई डॉलर को डूबो देंगे। ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी कनाडाई डॉलर गिरा था और ऐसा लगता है कि इस बार वही हाल होगा। वहीं, ट्रंप का आइडिया है कि अमेरिका भी ऑयल एक्सपोर्ट करेगा। माना जा रहा ट्रंप के आने से कनाडा की इकोनॉमी को झटका भी लगेगा।

यूरोपीय देश का हाल (Donald Trump 2024 US Election)

हाल ही में एक सर्वे हुआ था जिसमें सभी यूरोपीय देशों के लोगों ने कहा कि वो चाहते हैं कि कमला हैरिस चुनाव जीतें। जर्मनी ने तो खासतौर से चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन भी किया। दरअसल यूरोपीय देशों के लोगों का मानना है कि ट्रंप का रूस के प्रति झुकाव रहा है। हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि वो रूस से बोलेंगे कि नाटो के साथ जो करना है करो क्योंकि हमें वो उतना पैसा नहीं देते, जितना उन्हें देना चाहिए। मैं उनकी रक्षा करने के लिए नहीं आ रहा।

ईरान में माहौल (Donald Trump 2024 US Election)

अमेरिका का कट्टर दुश्मन ईरान ने ट्रंप को बधाई नहीं दी है। ईरान के एक शख्स ने कहा कि मैं ट्रंप की जीत से निराश हूं। इसका मतलब है अधिक आर्थिक दबाव। इजराइल के साथ युद्ध का खतरा। एक सरकारी कर्मचारी ने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कौन है। मेरी मुख्य चिंता ईरान की अर्थव्यवस्था है। अगर वे ईरान पर प्रतिबंध हटाते हैं, तो यह अच्छी बात होगी।

खुश हैं नेतन्याहू (Donald Trump 2024 US Election)

नतीजों के कुछ देर बाद ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को जीत की बधाई दी थी। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजराइल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है। यह बहुत बड़ी जीत है। नेतन्याहू को पता है कि गाजा में युद्ध और ईरान से तनाव के बीच ट्रंप इजराइल साथ खड़े रहेंगे। 2019 में गोलान हाइट्स पर इजराइल की संप्रभुता को मान्यता दी थी।

यूक्रेन गदगद या नहीं (Donald Trump 2024 US Election)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप को चुनाव जीत की बधाई दी। दोनों के बीच क्या बात हुई ये जानकारी सामने नहीं आ पाई लेकिन इतना तो साफ है कि रूस के जंग में ट्रंप का यूक्रेन पर दबाव बढ़ने वाला है। चुनावी अभियानों में ट्रंप जेलेंस्की की निंदा करते रहे हैं। जेलेंस्की और ट्रंप का एक जटिल इतिहास है। 2019 में ट्रंप ने जेलेंस्की पर सैन्य सहायता रोककर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की जांच करने का दबाव डाला था। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई थी।

रूस की प्रतिक्रिया (Donald Trump 2024 US Election)

पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई देने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। यह अमेरिका का आंतरिक मामला है। हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं जो वास्तव में हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। रूस के एक अधिकारी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप रूसी राष्ट्रपति से यह उम्मीद कर सकते हैं कि अलार्म बजेगा और वो सुबह उठेंगे और अमेरिका में बहस देखेंगे। खैर रूस ट्रंप की जीत को ज्यादा भाव नहीं दे रहा लेकिन माना जा रहा ट्रंप के आने से अमेरिका व रूस के संबंध सुधरेंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!