Friday, November 22, 2024

Donkey Milk Supplies Farm नहीं मिली सरकारी नौकरी तो खोल लिया गधे का फार्म, दो से तीन लाख की आमद, कमाई सुन नहीं होगा यकीन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Donkey Milk Supplies Farm गधा बोलकर इंसान एक दूसरे को नीचा और कम दिमाग वाला साबित करने की कोशिश करते हैं। गधा नाम सुनते ही बोझ ढोने वाले जानवर की छवि दिमाग में आती है। एक ऐसा जानवर जो दूसरों के इशारों पर मेहनत करता है। हालांकि एक शख्स गधे (Female) के फार्म खोलकर लाखों रुपये कमा रहा है। आज धीरेन के पास 42 गधों का फार्म है। वह गधी के दूध को 5000 से 7000 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेच रहे हैं। इस तरह वह महीने में दो से तीन लाख रुपये कमा लेते हैं। हालांकि धीरेन की शिकायत है कि सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। वह चाहते हैं कि सरकार इस दिशा में काम करे। बता दें कि गधे के दूध को कई बीमारियों में असरदार माना जाता है।

नहीं मिली नौकरी तो खोला गधे का फार्म (Donkey Milk Supplies Farm)

गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले धीरेन सोलंकी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। प्राइवेट नौकरी करने की कोशिश की लेकिन इतने पैसे नहीं मिले कि घर का गुजारा चल सके। उन्होंने नौकरी छोड़कर गधे के फार्म को खोलने पर काम शुरू कर दिया।

दूसरे प्रदेश के लोगों से संपर्क करना पड़ा (Donkey Milk Supplies Farm)

धीरेन सोलंकी ने बताया कि दक्षिण भारत से मुझे गधा पालन के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद करीब 22 लाख रुपये खर्च मैंने 20 गधों के फार्म की शुरुआत की। काफी कठिनाई आई। गुजरात में गधे के दूध की डिमांड ही नहीं थी, ऐसे में मुझे दूसरे प्रदेश के लोगों से संपर्क करना पड़ा।

साउथ इंडिया में है दूध की काफी डिमांड (Donkey Milk Supplies Farm)

सोलंकी को पता चला कि साउथ इंडिया में गधे के दूध की डिमांड अधिक है तो उन्होंने कंपनियों को दूध पहुंचाना शुरू कर दिया। धीरेन के मुताबिक, कर्नाटक और केरल में अधिक डिमांड है। कॉस्मेटिक कंपनियां गधे के दूध का इस्तेमाल करती हैं, उन्हें भी ये दूध की सप्लाई करते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!