Tuesday, December 24, 2024

Donkeys बड़े उपयोगी होते हैं गधे, मरकर भी लोगों को दे जाते हैं जिंदगी !

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Donkeys जब भी गधों का नाम जुबान पर आता है तो हमेशा ये समझा जाता है कि सिर्फ बोझा उठाने का काम करते हैं गधों या खच्चर की मदद से दूरगम पहाड़ियों पर भी सामान पहुंचाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गधे सिर्फ इसी काम नहीं आते, बल्कि ये कई तरह से उपयोगी होते हैं। यहां तक कि जब इनकी मौत हो जाती है तो इनकी खाल का उपयोग दवाईयां बनाने तक में किया जाता है।

गधे कैसे उपयोगी होती हैं (Donkeys)

गधे इंसानों की जिंदगी आसान बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये एक जगह से दूसरी जगह सामान तो पहुंचाते ही हैं साथ ही कई कार्य करते हैं। जिनमें से एक है गधी का दूध। दरअसल गधी का दूध बहुत मुश्किल से मिलता है। जिसकी वजह से ये काफी महंगा भी होता है।

गाय का दूध अमूमन आपको 60 रुपए लीटर में मिल जाता है लेकिन गधी के दूध की कीमत 5 हजार रुपए तक होती है। दरअसल जो लोग लैक्टोोस इन्टॉलरेंट होते हैं, वो गाय का दूध नहीं पी पाते। ऐसे में उन्हें गधी का दूध ही दिया जाता है। यही वजह है कि अमेरिका में गधी के दूध की खासी मांग है।

ये रानी गधी के दूध से नहाती थी (Donkeys)

बताया जाता है कि इजिप्ट की क्वीन क्लिओपेट्रा अपनी सुंदरता के लिए बहुत मशहूर थीं। वो गधी के दूध से ही नहाती थीं। इसके अलावा नेपोलियन की बहन पॉलीन भी अपने स्किन केयर के लिए गधी के दूथ का इस्तेमाल करती थी। गधी के दूध से साबून भी बनाए जाते हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू होती है।

गधे की चमड़ी लोगों के जीवन को बचाने का करती है काम

क्या आप जानते हैं कि गधे की चमड़ी से लोगों की जिंदगी भी बचाई जाती है। दरअसल इनकी चमड़ी से एनीमिया, प्रजनन और अनिद्र से जुड़ी बीमारियों की दवाएं बनाई जाती है। चीन में गधे की खाल की खासी डिमांड रहती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles