Thursday, November 21, 2024

Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Dr.TS Sethuratnam ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन हो गया है। वह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन एस. रवि (S.Ravi) के पिता थे। ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ. टीएस सेतुरत्नम का 95वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

उन्होंने बुधवार 10 जनवरी को अपने पुत्र व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन एस. रवि के दिल्ली के साकेत स्थित आवास पर अपनी अंतिम सांस ली। वह वृद्धावस्था की कुछ बीमरियों से ग्रसित थे और पिछ्ले कुछ हफ्तों से उनका स्वास्थ्य खराब था।

काम के प्रति सक्रिय रहे (Dr.TS Sethuratnam)

डॉ. टीएस सेतुरत्नम के अंतिम पलों में उनके साथ उनकी पत्नी शकुंतला सेतुरत्नम, दोनों पुत्र व पुत्र-वधू और उनके तीनों पोते (अभिषेक रवि,अक्षय रवि और चिन्मय वासुदेवन) उनके साथ मौजूद थे। बता दें कि डॉ. सेतुरत्नम 80 के दशक तक काम के प्रति सक्रिय रहे। उन्हें राष्ट्रीय संस्थाओं के निर्माता के रूप में तो जाना ही जाता है, साथ ही उन्हें भारत के ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख स्तंभ के तौर पर भी जाना जाता है।

BSES व एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के रह चुके हैं चेयरमैन (Dr.TS Sethuratnam)

डॉ. सेतुरत्नम ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड व क्चस्श्वस् के चेयरमैन के रह चुके हैं। अपने सुनहरे जीवनकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न विशेष पदों को संभाला और कई स्थानों पर निदेशक की भूमिका भी निभाई।

अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने 70 से ज्यादा बार मध्यस्थता का कार्य किया और साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में भी उन्होंने प्रमुख रूप से काम किया है। भारत सरकार द्वारा बनाई गई बहुत सी कमेटियों में वह शामिल थे, और डॉ. सेतुरत्नम ऊर्जा क्षेत्र की निजीकरण के लिए बनाई गई पहली कमेटी के भी सदस्य थे। आज संपूर्ण ऊर्जा इंडस्ट्री और पूरे देश द्वारा राष्ट्र निर्माता डॉ. सेतुरत्नम को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन एस. रवि के पिता थे डॉ. सेतुरत्नम (Dr.TS Sethuratnam)

डॉ. सेतुरत्नम बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंजज् (BSE) के पूर्व चेयरमैन एस. रवि के पिता थे। एस. रवि देश के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और साथ ही वह रवि राजन&कंपनी LLP के मैनेजिंग पार्टनर भी हैं। वह 45 से ज्यादा कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं, जिनमें LIC, ONGC, BHEL, IDBIबैंक जैसी कई अन्य जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं।

Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान

add
add

Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान Dr.TS Sethuratnam डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, ऊर्जा क्षेत्र में बनाई थी अपनी अलग पहचान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!