खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली का डीआरडीओ के चेयरमैन समीर कामत ने परम्परागत राजस्थानी पगड़ी पहनकर और प्रतीक चिंह भेंटकर जोधपुर में स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में, रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर (डीएलजे) का दौरा किया। रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर (डीएलजे)-डीआरडीओ प्रयोगशाला के प्रतिनिधियों के साथ रक्षा के कार्यशील अनुसंधान की समीक्षा के विषय पर विस्तृत चर्चा की।