Khabarwala 24 News New Delhi : Dream Astrology आपकी सपने शेयर करने की आदत आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। स्वप्न शास्त्र में ऐसे कई लोगों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपने सपने के विषय में बताना हानिकारक हो सकता है। आपको अपनी बातें और सपने शेयर करने की आदत है तो सावधान रहिए। आइये जानते हैं किससे सपना शेयर नहीं करना चाहिए…
सात तरह के होते हैं सपने (Dream Astrology)
ऋषि वाकभट्ट ने सपनों की गहरी व्याख्या की है। ऋषि का कहना है कि सपने सात तरह के हैं। देखे, सुने, अनुभूत, मांगने से संबंधित, कल्पना संबंधित, भविष्य में होने वाली चीजों के संकेत और आसपास के दोष का संकेत। ऋषि वाकभट्ट के अनुसार शुरुआती पांच का कोई फल नहीं होता है। इसके अलावा दिन में देखे जाने वाले स्वप्न का भी कोई फल नहीं होता है। आइये जानते हैं कब देखे सपने का अच्छा फल मिलता है।
इस समय देखे सपने का फल (Dream Astrology)
इसके अलावा ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि प्रातःकाल देखे जाने वाले सपने का फल अच्छा मिलता है। लेकिन शर्त यह है कि स्वप्न देखने के बाद आप सो न गए हों या रात में देखे गए स्वप्न की किसी से चर्चा कर दी तो भी उसका फल समाप्त हो जाता है। यदि स्वप्न देखा और मन में स्वप्न के विरुद्ध खयाल आ गए तब भी स्वप्न फल समाप्त हो जाता है। इसी के साथ शंकराचार्य ने बताया कि सबसे सपने बताने की आदत आपका नुकसान भी करा सकती है।
कभी न बताएं अपना सपना (Dream Astrology)
शंकराचार्य ने स्वप्न शास्त्र के आधार पर बताया है कि कश्यप गोत्र वाले व्यक्ति से सपने शेयर नहीं करना चाहिए। इससे आप पर विपत्ति आ सकती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार दुर्भाग्यशाली लोगों से भी सपने शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों को स्वप्न बताने से विपत्ति आ सकती है। इसके अलावा बुरे व्यक्तियों और शत्रु से भी स्वप्न साझा नहीं करना चाहिए। इससे वे दुरुपयोग कर सकते हैं।