Khabarwala 24 News Hapur: Drinking Water एसएसवी पीजी कॉलेज में प्रोफेसर संगीता अग्रवाल, डॉ० एम. एस. बघेल, डॉ. गजाला परवीन, लैब सहायक विशाल कुमार तथा छात्र-छात्राओं के सहयोग से पानी की गुणवत्ता को विभिन्न मानकों का परीक्षण किया गया। जो पानी हम पी रहे हैं, वह कितना पीने योग्य है। इसके लिए पेयजल का नियमित परीक्षण होना अति आवश्यक होता है।
महाविद्यालय में हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों से आने वाले छात्र-छात्राओं से पेयजल के नमूने मंगवाकर परीक्षण किया गया। नमूनों मे विभिन्न मानकों की जांच की गई। बीआईएस प्रत्येक मानक के लिए स्वीकार्य तथा अनुमन्य सीमाएं प्रदान करता है। पानी का कोई भी नमूना इन सीमाओं के अनुरूप होना अति आवश्यक होता है।
इन इलाकों के पानी का लिया नमूना (Drinking Water)
छात्र-छात्राओं से जो पानी के नमूने प्राप्त हुए वह गुलावठी, मोदीनगर रोड हापुड़, नवज्योति कॉलोनी हापुड़, हबीसपुर विगास, ब्लॉक सिंभावली, हाफिजपुर थाना बुलंदशहर रोड, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के पास, हर्ष विहार कॉलोनी हापुड़, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़, अकापुर तियाना बुलंदशहर, सैनी नगर बुलंदशहर रोड हापुड़, ग्राम असौड़ा तथा एसएसवी कॉलेज के कैंपस से भी पानी के नमूने प्राप्त हुए। सभी नमूनों में लोह तत्व शून्य पाया गया, जल की कठोरता दो-तीन स्थानों को छोड़कर पीने योग्य सीमा के अंतर्गत पाई गई। मुक्त अवशेष क्लोरीन मोदीनगर रोड, नवज्योति कॉलोनी, हाफिजपुर थाना, सैनी नगर बुलंदशहर रोड, हबीसपुर विगास, असौड़ा के नमूनों में स्वीकार्य सीमा में पाई गई हाफिजपुर थाने के निकट के नमूनों को छोड़कर किसी भी नमूने में टर्बिडिटी नहीं पायी गई।
नमूनों में यह मिला (Drinking Water)
एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़, हाफिजपुर थाना, बुलंदशहर तथा एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में नाइट्रेट 60 पीपीएम पायी गई। असौड़ा तथा हाफिजपुर विगास में विद्युत- चालकता अधिक पाई गई। जल के सभी नमूनों में अवशिष्ट मुफ्त क्लोरीन, फ्लोराइड, नाइट्रेट जलीय कठोरता, लोह-तत्व क्षारकता आदि का परीक्षण किया गया।
प्राचार्य ने शोष पूर्ण कार्य की प्रशंसा (Drinking Water)
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र सिंह ने इस प्रकार के शोध पूर्ण कार्य की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से छात्र-छात्राओं में शोध की भावना भी जागृत उत्पन्न होती है तथा समाज में भी जागरूकता बढ़ती है
