Khabarwala 24 News Hapur: Driving licenseयातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले तीन साल में जनपद में 224 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित ((Driving license))हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर वाहन चालकों की लापरवाही देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद शासन ने भी अब तीन बार से अधिक चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसको लेकर परिवहन विभाग के अफसर भी अब गंभीर हो गए हैं।
ओवरलोडिंग के सबसे अधिक मामले (Driving license)
सड़क पर वाहन चलाने के लिए नियम निर्धारित हैं, इनका पालन करने की शर्त पर ही परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)जारी करता है। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस लेने के बाद भी लोग नियमों को तोड़ने में जरा भी परहेज नहीं करते हैं। यातायात नियमों में की गई कार्रवाई के आधार पर परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस ((Driving license))की वैधता निर्धारित करता है। पिछले तीन वर्ष में बार बार नियम तोड़ने वाले 224 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित भी किया गया। इसमें ओवरलोडिंग के मामले सबसे अधिक हैं। जबकि तेज गति व शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने और व्यवसायिक वाहनों में यात्रियों को ले जाने पर भी कार्रवाई हुई है।
यातायात माह में भी नहीं सुधर रहे वाहन चालक ((Driving license))
जनपद में नवंबर माह में शुरू हुए यातायात माह में खूब चालान हुए। वाहन चालकों को यातायात पुलिस ने गोष्ठी व अन्य माध्यमों से जागरूक भी किया। जिले भर में कुल 7175 वाहनों के चालान काटे गए और 102 वाहनों को सीज किया गया। सबसे अधिक चालान हलमेट न पहनने वालों के हुए। ऐसे 1850 लोगों के चालान हुए। जबकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)के वाहन चलाने पर 1140 लोगों के चालान हुए। जबकि इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया। यातायात माह में पुलिस ने करीब 2.80 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई (Driving license)
एआरचीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभाग द्वारा समय समय पर चालकों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कितने Driving license हुए निलंबित
वर्ष 2021-95
वर्ष 2022-74
वर्ष 2023-55
