Thursday, November 21, 2024

Drona Desai Explosive Innings 498 रन की बदौलत चर्चा में आए 18 वर्षीय द्रोण देसाई, 86 चौके 7 छक्के कूट मचाई तबाही

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Drona Desai Explosive Innings द्रोण देसाई… ये नाम अचानक चर्चा में आ गया है। 18 साल के इस क्रिकेटर ने एक पारी में कमाल करके गदर काटा है। जैसे ही उनके बल्ले से यह तूफानी पारी निकली तो क्रिकेट जगत में द्रोण देसाई का नाम आग की तरह फैल गया।

द्रोण देसाई अहमदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट में यह कमाल किया है जिसमें 7 छक्के और 86 चौके शामिल रहे। उनकी इस जबरदस्त पारी के दम पर टीम ने एक पारी और 712 रन के हैरतअंगेज अंतर से ये मैच जीता।

500 रन न बनाने पर निराश द्रोण देसाई (Drona Desai Explosive Innings)

द्रोण देसाई ने मैच के बाद बताया कि वो निराश है कि 500 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए। देसाई ने कहा- मैदान में कोई स्कोरबोर्ड नहीं था और टीम ने मुझे नहीं बताया कि मैं 498 रन पर बैटिंग कर रहा हूं। मैंने स्ट्रोक खेला और आउट हो गया। अगर दो रन और बना लेते तो 500 रनों की पारी हो जाती लेकिन खुशी है कि मैं रनों को बनाने में कामयाब रहा।

दीवान बल्लूभाई कप मल्टीडे टूर्नामेंट (Drona Desai Explosive Innings)

मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर द्रोण सेंट जेवियर्स (लोयोला) स्कूल की तरफ से खेले और जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली। द्रोण देसाई ने बताया कि उन्होंने 372 मिनट तक बैटिंग की। अपनी पारी में कुल 320 गेंदें खेली। 155 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं इसलिए हर तरफ द्रोण के नाम की चर्चा है।

सचिन तेंदुलकर को मानते हैं आदर्श (Drona Desai Explosive Innings)

द्रोण देसाई अपनी टीम के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं। वो गुजरात अंडर 14 टीम के लिए खेल चुके हैं। अब उन्हें राज्य की अंडर 19 टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। द्रोण कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखने के बाद उन्हें खेल में उतरने की प्रेरणा मिली। उन्होंने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट में 498 रन ठोके हैं।

प्रणव धनावड़े के नाम सबसे बड़ी पारी (Drona Desai Explosive Innings)

द्रोण देसाई सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुंबई के प्रणव धनावड़े (नाबाद 1009), पृथ्वी शॉ (546), डॉ. हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) एक पारी में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। यह वार्षिक टूर्नामेंट सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाता है, जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!