Drug Administration Team Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित एक दुकान से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने समोसा व रिफाइंड तेल का नमूना लिया। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार खाद्य सामग्री के नमूने ले रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमर स्वीट्स से समोसा व रिफाइंड तेल का नमूना लिया है। उन्होंने बताया कि नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी हाल में मिलावटी सामग्री की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति एेसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।