Monday, December 23, 2024

Electricity Problem फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई हुई ठप, 45 हजार घरों की आपूर्ति रही बंद , गर्मी में लोग बिलबिलाए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Electricity Problem Khabarwala24NewsHapur : आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर में लगी वीसीबी मशीन में शुक्रवार की सुबह फाल्ट हुआ था। इससे दिल्ली रोड के दो बिजली घर और अतरपुरा चौपला बिजलीघर की सप्लाई बंद हो गई। इससे करीब पचास हजारों घरों, फैक्ट्रियों और दुकानों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आलम यह हो गया कि गर्मी और उमस के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया। आपूर्ति बार बाद जाने से फैक्ट्रियों का संचालन भी नहीं हो सका। उद्यमी दिन भर बिजली के इंतजार में बैठे रहे।

विद्युत आपूर्ति को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर है। पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा और यूपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न हो। शुक्रवार को सुबह को करीब छह बजे तीन बिजली घरों के ठप होने से आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे अतरपुरा बिजलीघर को दिल्ली रोड बिजलीघर से जोड़ दिया गया। लेकिन यह बिजलीघर लोड नहीं झेल पाया, जिस कारण इस परिसर में बने दो बिजलीघर ठप हो गए। फीडर नंबर एक, तीन, पांच और सात से जुड़े 30 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति भी ठप हो गई। दोपहर बाद तक बिजली की आंख मिचौली होती है। बेहाल लोग बिजलीघरों पर फोन करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।

Electricity Problem फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई हुई ठप, 45 हजार घरों की आपूर्ति रही बंद , गर्मी में लोग बिलबिलाए

शाम तक ओवरलोड से बाहर नहीं निकल पाए बिजलीघर

सात घंटे तक आधे शहर की सप्लाई बाधित रहने के कारण जैसे ही आपूर्ति सुचारू हुई। पूरा लोड बिजलीघरों पर पडऩे लगा। इस कारण शहर के सभी बिजलीघर ओवरलोड हो गए, शाम तक भी ओवरलोडिंग खत्म नहीं हुई।

इन मोहल्लों ने झेला बिजली संकट

छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, रघुवीर गंज, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, कोतवाली, तहसील, रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा, शंभुपुरा, आलोक, शांति विहार, दशमेशनगर, इंद्रानगर, कैलशन नगर, अशोक कॉलोनी, अलका कॉलोनी, गणेशपुरा, मधुबन कॉलोनी, इंद्रानगर, फ्रीगंज रोड, गंगापुरा, ज्ञानलोक, कचहरी, आर्यनगर, जवाहर गंज, त्रिवेणीगंज, आर्यनगर, नगर पालिका, प्रेमपुरा, सर्राफा बाजार, गोल मार्केट, शिवपुरी, अतरपुरा, रेलवे रोड आदि हैं।

 

Electricity Problem फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई हुई ठप, 45 हजार घरों की आपूर्ति रही बंद , गर्मी में लोग बिलबिलाए Electricity Problem फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई हुई ठप, 45 हजार घरों की आपूर्ति रही बंद , गर्मी में लोग बिलबिलाए Electricity Problem फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई हुई ठप, 45 हजार घरों की आपूर्ति रही बंद , गर्मी में लोग बिलबिलाए

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles