Khabarwala 24 News New Delhi: Dunki Box Office शाहरुख खान स्टारर डंकी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। हालांकि प्रभास स्टारर सालार से क्लैश के चलते ये फिल्म उम्मीद के अनुसार परफॉर्म नही कर पाई, लेकिन फिर भी यह भारत में साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है। आइए यहां जानते हैं डंकी ने 16 वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
16 वें दिन डंकी ने कितने करोड़ का किया कलेक्शन ? (Dunki Box Office)
शाहरुख खान की वर्ष 2023 की फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके बाद साल के अंत में डंकी रिलीज हुई और इस फिल्म ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया। हालांकि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार किंग खान की पठान और जवान जितनी नहीं रही। डंकी की कमाई की बात करें तो 29.2 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 160.22 करोड़ कमाए और दूसरे हफ्ते में डंकी ने 46.25 करोड़ रुपयों का कारोबार किया। अब यह फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है इसी के साथ फिल्म की रिलीज के 16 वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार डंकी ने रिलीज के 16 वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ डंकी की 16 दिनों की कुल कमाई अब 208.67 करोड़ रुपये हो गई है।
कितनी की डंकी ने दुनियाभर में कमाई? (Dunki Box Office)
डंकी का दुनियाभर में खूब हल्लाबोल हो रहा है। फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। डंकी की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में दुनियाभर में 422.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। उधर 16 वें दिन इसके 430 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है।
‘पठान’-‘जवान’ और ‘एनिमल’ का डंकी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड (Dunki Box Office)
शाहरुख खान की डंकी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार बिजनेस नहीं कर पा रही है। फिल्म की कमाई में अब हर दिन गिरावट आ रही है। रिलीज के 16वें दिन डंकी ने महज 2.20 करोड़ की कमाई की वहीं शाहरुख खान की ही ‘पठान’ ने रिलीज के 16 वें दिन 5.95 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि ‘जवान’ ने 16वें दिन 7.61 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं ‘एनिमल’ ने 16 वें दिन 12.8 करोड़ का कलेक्शन किया था।