Khabarwala 24 News New Delhi: Dunki शाहरूख खान की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ जल्द ही थिएटर्स में उतरने वाली है। फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स और दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को पास कर दिया गया है।
शाहरुख खान की ‘डंकी’ सेंसर बोर्ड से हुई पास (Dunki)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने शाहरुख खान की फिल्म को पास कर दिया है। सीबीएफसी ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया है साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट होगा। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा टीजर जारी किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में शाहरुख खान का अंदाज फुल पंजाबी स्टाइल देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइडेट हैं।
यह भी पढ़े: Animal एनिमल का जारी है गदर, 14 वें दिन भी शानदार कमाई
कब रिलीज होगी फिल्म (Dunki)
‘डंकी’ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की एक साथ पहली फिल्म है। निर्देशक ने यह बताया है कि फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है। ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
‘सालार’ से क्लैश होगी ‘डंकी’ (Dunki)
इस सबके अलावा शाहरुख खान की ‘डंकी’ से साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ क्लैश होने वाली है। दोनों ही फिल्में 21 दिसंबर, 2023 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। बताया जा रहा था कि ‘सालार’ के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारने में कामयाब होती है।