Friday, December 27, 2024

Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Dunki First Review: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है यह दिन एक्टर के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है। डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस दीवाने नजर आए। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। मूवी के फर्स्ट रिव्यूज अच्छे हैं। फैंस का मानना है शाहरूख खान की यह फिल्म भी सुपरहिट जाएगी।

वर्ष 2023 वैसे तो किंग खान के नाम ही रहा है। डंकी उनकी 2023 की तीसरी रिलीज है। पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अब डंकी की बारी है। डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में दिखेंगे।

डंकी का फर्स्ट रिव्यू (Dunki First Review)

राजकुमार हिरानी की फिल्म में एक बार फिर कोई व्हीलचेयर से भागा है और जैसी उम्मीद थी। डंकी की इमोशनल जर्नी सेटअप हो चुकी है। फर्स्ट हाफ को कैरेक्टर्स की कहानी सेट करने में पूरी तरह यूज किया गया है। फिल्म के इस हिस्से में कॉमेडी वाला हिस्सा ज्यादा है। कुछ जोक्स लैंड होते हैं, कुछ बहुत रूटीन लगते हैं। लेकिन लंदन जाने के लिए किरदारों के पास अपनी बड़ी वजहें हैं।

तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी फुल फॉर्म में हैं।डंकी में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस सॉलिड नजर आ रही है, लेकिन उनके बोलने का लहजा थोड़ा सा अटपटा लगता है। इसकी आदत पड़ने में 10-15 मिनट लगते हैं। फर्स्ट हाफ एक बहुत इमोशनल नोट पर खत्म होता है। और यहां से कहानी का डेवलपमेंट अब इंटरेस्टिंग होने वाला है। देखते हैं, हिरानी का मैजिक सैकंड हाफ में क्या कमाल करता है। विक्की कौशल का किरदार फर्स्ट हाफ की कहानी की जान है। इसे जितनी शिद्दत से विक्की ने निभाया है, वो बड़े पर्दे पर नजर आता है।

शाहरुख की एंट्री पर फैंस हुए क्रेजी (Dunki First Review)

डंकी के रिलीज होते ही थियेटर के अंदर से फिल्म के क्लिप वायरल होने लगे हैं। शाहरुख की एंट्री का सीन देख लोग क्रेजी हो रहे हैं। वो शाहरुख के नाम की हूटिंग करते दिखे। एक सीन में राष्ट्रगान चल रहा है। इस दौरान थियेटर में मौजूद लोग भी इसके सम्मान में खड़े नजर आए। लुट पुट गाना आते ही फैंस भी सीट पर खड़े होकर झूमने लगे। सिनेमाहॉल के अंदर सेलिब्रेशन जैसा माहौल दिखा।

फैंस का थियेटर के बाहरसेलिब्रेशन (Dunki First Review)

मुंबई के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थियेटर Gaiety Galaxy में इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 5.55 बजे रखा गया । सोशल मीडिया पर थियेटर के बाहर के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें किंग खान फैंस ढोल-ताशे और पटाखों के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते दिखे। शाहरुख का एक बड़ा कटआउट भी देखने को मिला। सभी फैंस ढोल पर डांस कर रहे हैं. किंग खान की मूवी को लेकर वो क्रेजी नजर आए।

Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान

add
add

Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान Dunki First Review इमोशन और कॉमेडी से भरी है फिल्म, विक्की कौशल हैं फर्स्ट हाफ की जान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles