Khabarwala 24 News New Delhi: Dunki Trailer शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर Dunki Trailer रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में शाहरुख खान अपने चार दोस्तों से मिलवाते नजर आए। इस ट्रेलर शाहरुख रोमांस को तड़का लगाते नजर आए तो वहीं एक्शन अवतार से भी लोगों के दिलों में उतरने की कोशिश करते दिखे।
इंस्टग्राम पर क्या किया शेयर (Dunki Trailer)
इस मचअवेटेड ट्रेलर को शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये कहनी मैंने शुरू की थी…लट्टू से. इसे खत्म भी मैं ही करूंगा. डंकी की कहानी का सफर राजू सर के विजन के साथ शुरू हुआ। ये आपको दोस्ती, कॉमेडी और ट्रेजिक तीनों दिखाएगी। इंतजार खत्म हुआ…डंकी ड्रॉप 4 अब रिलीज हो गया।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/bade-miyan-chote-miyan-2-teaser-released/
डंकी की ‘सालार’ से होगी टक्कर (Dunki Trailer)
डंकी फिल्म इस क्रिसमस पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश प्रभास की ‘सालार’ से होगा। दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिल सकती है।
A story of simple and real people trying to fulfill their dreams and desires. Of friendship, love, and being together… Of being in a relationship called Home!
A heartwarming story by a heartwarming storyteller. It's an honour to be a part of this journey and I hope you all come… pic.twitter.com/AlrsGqnYuT— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2023
‘डंकी’ को लेकर जबरदस्त क्रेज (Dunki Trailer)
‘डंकी’ सोशल-कॉमेडी मूवी है, जिसमें फैंस को एक बार फिर शाह रुख खान का कॉमेडी रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में दिखाई गई उनकी पलटन में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी शामिल हैं। ‘डंकी’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस में फिल्म का क्रेज बरकरार है। बहरहाल, इसकी ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है।
‘डंकी’ को शाहरुख खान ने बताया दिल छू लेने वाली कहानी (Dunki Trailer)
वहीं ‘डंकी’ के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सिंपल और रियल लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का… घर नामक रिश्ते’ में रहने का! एक दिल छू लेने वाले स्टोरीटेलर की हार्टवॉर्मिंग कहानी। इस जर्नी का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे।