Earthquake in Bihar Khabarwala24 News New Delhi:बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया था।
भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू
पटना, गोपालगंज समेत कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया गया कि भूकंप की तीव्रता कम थी। भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास था। दरअसल, रविवार सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में धरती हिली है। मोतिहारी, छपरा, बगहा, सीवान और गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के क्षति की खबर नहीं है।
5.3 रिकॉर्ड की गई भूकंप की तीव्रता
पटना के गर्दनीबाग इलाके के कुछ लोगों ने बताया घर में चाय पी रहे थे, तभी करीब 3-5 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम थी, इसलिए कई लोगों को तो पता भी नहीं चल पाया।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल के काठमांडू के पास भूकंप का केंद्र है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रिकॉर्ड की गई। बिहार में इसका असर नेपाल के सटे तराई इलाकों में ही हल्के झटके लगे हैं।
बीते रविवार को दिल्ली-NCR में लगे थे झटके
आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले दिल्ली-NCR में गत रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली थी। उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया था। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप आने पर लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे।