Earthquake Nepal Khabarwala 24 News New Delhi: नेपाल में देर रात धरती हिलने से तबाही मच गई है। शुक्रवार रात नेपाल में 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। समाचार एजेंसी के अनुसार , शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले उत्तर-पश्चिमी नेपाल के जिलों में जोरदार भूकंप आने से कम से कम कई लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जबकि बचाव दल पहाड़ी गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई इमारतें भी ढह गई हैं.
नेपाल के पीएम ने किया ट्वीट (एक्स) (Earthquake Nepal)
नेपाल पीएमओ ने ट्वीट (एक्स)किया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11.47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत के लिए तैनात किया है। आपको बता दें कि नेपाल में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
दर्जनों घर ढह गए (Earthquake Nepal)
दरअसल, नेपाल के जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक शक्तिशाली भूकंप Earthquake आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नेपाल के इस इलाके में दर्जनों घर ढह गए और दिल्ली, लखनऊ, पटना समेत भारत तक की इमारतें हिल गईं। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि जजरकोट में भूकंप के केंद्र के पास के क्षेत्र में संपर्क स्थापित करना संभव नहीं था। यह 190000 की आबादी वाला एक पहाड़ी जिला है और सुदूर पहाड़ियों में बिखरे हुए गांव हैं।
आपको बता दें कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप की वजह से भारत के लोग भी सहम उठे।
घरों से बाहर निकले लोग (Earthquake Nepal)
रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए झटके (Earthquake Nepal)
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार देर रात अचानक भूकंप के दो झटके लगे। घरों के अंदर मौजूद लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटकों को महसूस किया तो सभी बाहर निकल गए।