Earthquake Khabarwala 24 News New Delhi: बंगाल की खाड़ी में 7 नवंबर यानि आज मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके सुबह 5.32 बजे आए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की लोकेशन बंगाल की खाड़ी में 10 किमी की गहराई में रही। इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
सोमवार को दिल्ली एनसीआर में भी आए थे भूकंप के झटके (Earthquake)
सोमवार (6 नवंबर) को ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्यों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तर भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार को आया भूकंप ऐसे समय पर आया, जब शुक्रवार रात ही लोगों को भूकंप के झटकों से दो-चार होना पड़ा। हालांकि, इस बार भूकंप के झटकों की तीव्रता कम रही है।
नेपाल में भी आया था भूकंप (Earthquake )
आपको बता दें कि नेपाल के पश्चिमी हिस्से में मौजूद जाजरकोट और उसके आसपास के इलाकों में 5.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसकी वजह से इसके झटके उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। यहां पर शुक्रवार रात ही भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के झटकों की वजह से नेपाल में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस भूकंप के झटके भी दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए थे। लोग घरों से बाहर निकल आए थे।