Friday, April 18, 2025

Eco-Friendly Homestay अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर आ गईं दिल्ली से हिमाचल, माधवी भाटिया ने पुश्तैनी घर को ही बना दिया ईको-फ्रेंडली होमस्टे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Eco-Friendly Homestay दिल्ली की माधवी भाटिया अच्छी-खासी नौकरी छोड़, हिमाचल आ बसीं और अपने पैतृक घर को एक होमस्टे में बदल दिया। 200 साल पहले पत्थर और मिट्टी से बनाए गए शिमला के सबसे पुराने घरों में से एक सनीमीड होमस्टे यहाँ की प्राचीनता व संस्कृति को दर्शाता है। पहाड़ों पर बारिश जितनी खूबसूरत लगती है, उतना ही शिमला और हिमाचल के लोगों के लिए मॉनसून ख़तरा बनकर भी आता है। भारी बारिश में बाढ़, भूस्खलन, और कभी-कभी भूकंप जैसे हालात बन जाते हैं जिससे यहाँ के लोग और पर्यटक के साथ-साथ इन क्षेत्रों में बने घरों पर सबसे ज़्यादा बुरा असर पड़ता है।

भारी बारिश और भूकंप से बिलकुल सुरक्षित सनीमीड होमस्टे (Eco-Friendly Homestay)

ऐसे हालात में भी शिमला में एक 200 साल पुराना ऐसा घर है, जो भारी बारिश और भूकंप से बिलकुल सुरक्षित है; यह है – सनीमीड होमस्टे। इस घर को प्राचीन भारतीय धज्जी देवारी तकनीक से बनाया गया है, जो आज के ज़माने में बहुत कम देखने को मिलती है।

आर ए ‘बंगला’ ब्रिग्स की वास्तुशिल्प किताब से मिला IDEA (Eco-Friendly Homestay)

शिमला में स्थित यह होमस्टे कभी दिल्ली की रहने वाली माधवी भाटिया का पुश्तैनी घर हुआ करता था। वह कहती हैं 1890 के दशक में मेरे परदादा ने यह ज़मीन खरीदी थी और यह घर बनवाया था। इस डिज़ाइन का आईडिया आर ए ‘बंगला’ ब्रिग्स की अंग्रेजी वास्तुशिल्प किताब से लिया है, जिसकी एक कॉपी घर में मौजूद है।

माधवी के बुज़ुर्गों की विरासत है हिमाचल का अनोखा होमस्टे (Eco-Friendly Homestay)

माधवी के पूर्वजों का बनाया यह घर कई पीढ़ियों से उनकी विरासत बना हुआ है। 2010 में माधवी की आंटी इसकी मालकिन थीं; उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी इसलिए इसे माधवी की माँ को सौंप दिया और फिर माधवी को मिला।

आर्किटेक्टर के क्षेत्र में सालों से काम कर रहीं माधवी भाटिया (Eco-Friendly Homestay)

दिल्ली में आर्किटेक्टर के क्षेत्र में सालों से काम कर रहीं माधवी भाटिया ने इसके बाद अपनी जॉब छोड़ दी और शिमला आकर बसने का फैसला किया। उन्होंने यहाँ आकर अपने इस पुश्तैनी घर को होमस्टे में बदल दिया और इसे सनीमीड होमस्टे का नाम दिया।

दीवारों से लेकर इंटीरियर तक, सबकुछ है प्राचीन व मजबूत (Eco-Friendly Homestay)

घर की काफ़ी देखभाल और मरम्मत के बाद उन्होंने 2011 में सनीमीड में लोगों का स्वागत करना शुरू किया। बिना सीमेंट के बने माधवी के इस होमस्टे में रहकर मेहमान हिमाचल की संस्कृति का करीब से अनुभव कर सकते हैं।

पहाड़ की तेज़ बारिश व भूकंप का ज़्यादा असर नहीं पड़ता (Eco-Friendly Homestay)

पत्थर, मिट्टी और इस्तेमाल हो चुकी लकड़ी को रीयूज़ करके इस घर को 200 साल पुरानी भारतीय धज्जी देवारी तकनीक से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह पूरी तरह ईको-फ्रेंडली और मजबूत है। पहाड़ की तेज़ बारिश व भूकंप का भी इसपर ज़्यादा असर नहीं पड़ता।

गीली मिट्टी, गाय के गोबर और पाइन नीडल्स का प्लास्टर (Eco-Friendly Homestay)

इस घर की दीवारों पर दोनों तरफ से गीली मिट्टी, गाय के गोबर और पाइन नीडल्स का प्लास्टर किया गया है। इस कारण ठंड के मौसम में भी इसके अंदर का तापमान अनुकूल रहता है और मेहमान आराम से यहाँ ठहर सकते हैं।

मिलता है हिमाचल के पारंपरिक खान-पान का स्वाद भी (Eco-Friendly Homestay)

सनीमीड होमस्टे का फर्नीचर बांस, रीयूज़्ड लकड़ी और पाइन कोन से बनाया गया है। इंटीरियर का काफी सामान भी इस घर की ही तरह प्राचीन है। इसके अलावा यहाँ एक खूबसूरत किचन गार्डन है,जहाँ जैविक तरीके से जड़ी-बूटियाँ और फल-सब्जियां उगाई जाती हैं।

सनीमीड होमस्टे का सादा व ऑर्गनिक हिमाचली भोजन (Eco-Friendly Homestay)

पर्यावरण का ध्यान रखते हुए यहाँ सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी इंतज़ाम किया गया है। माधवी के पूर्वजों द्वारा बनाया गया यह पारंपरिक घर आज भी मजबूती के साथ खड़ा है और यही सनीमीड होमस्टे की खासियत है; जो इसे शिमला में ठहरने की बाकी जगहों से अलग बनाती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles