Monday, March 10, 2025

Edge-Series New Teaser लॉन्च से पहले Motorola Edge 50 Ultra का फर्स्ट लुक जारी, Peach Fuzz कलर में आया नजर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Edge-Series New Teaser मोटोरोला कल अपने कस्टमर्स के लिए Edge-series में स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ अपने इस नए फोन को मार्केट में उतारेगी। कंपनी ने Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के लिए लॉन्च इवेंट से पहले एक नया टीजर जारी किया है।

फोन का फर्स्ट लुक सामने आया है। फोन को Motorola ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट शेयर कर जारी किया है। इस टीजर में फोन का कलर भी नजर आया है। कंपनी ने अपकमिंग फोन को Peach Fuzz कलर में शोकेस किया है।

इंटरनल कंपोनेंट्स की डिटेल्स आई सामने (Edge-Series New Teaser)

आपको बता दें कि यह कलर Pantone का कलर ऑफ द ईयर 2024 है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन पास से देखने पर Motorola Edge 50 Ultra के लीक डिजाइन के समान ही प्रतीत होता है। वहीं कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा टीजर के साथ ही कंपनी के इस नए फोन के कुछ इंटरनल कंपोनेंट्स की भी डिटेल्स सामने आई है।

मेटल मिडल फ्रेम फोन चलाना संभंव होगा ( Edge-Series New Teaser)

Motorola ने कंफर्म किया है कि कल यानी 16 अप्रैल को लॉन्च होने वाले इस फोन में मेटल मिडल फ्रेम होगी, जिससे इस फोन को लंबे समय तक चलाना संभंव होगा। चलिए जानते है कंपनी के इस नए फोन में क्या-क्या विशेषताएं होंगी। Motorola Edge 50 Ultra को कंपनी 6.7 इंच OLED पैनल, 1.5k रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।

4,500 mAh बैटरी व 125W फास्ट चार्जिंग (Edge-Series New Teaser)

खबरों के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ Android 14 ओएस के साथ लाया जा सकता है। फोन की कैमरा क्वालिटी और बैटरी बेकअप पर फोकस किया जाए तो इसमें 4,500 mAh बैटरी होगी और साथ में 125W फास्ट चार्जिंग होगी। मोटोरोला के अपकिंग फोन में 50MP फ्रंट एवं बैक कैमरा मिलने की उम्मीज जताई जा रही है।

फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में | Edge-Series New Teaser

फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। बैटरी और कैमरा के साथ इसमें डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के भी होने की उम्मीद है।इसके अलावा इस फोन की गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आया है कि यह 12GB रैम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा । वहीं फोन के गीकबेंच स्कोर पर नजर डाली जाए तो इसने सिंगल कोर में 1947 प्वाइंट्स का स्कोर किया है, जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 5149 प्वाइंट्स का स्कोर किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles