Khabarwala24NEWS Hapur:EDUCATION NEWS:परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गणित और हिंदी विषय में दक्ष बनाने की तैयारी तेजी के साथ शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकार (BSA) अर्चना गुप्ता ने बताया कि बच्चों को दक्ष बनाने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं और अन्य विधि से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के सभी शिक्षिकों और प्रधानाचार्योंं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
400 से अधिक विद्यालयों में संचालित किए जाएंगे
BSA बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित और जूनियर हाईस्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के सभी विद्यार्थियों को हिंदी और गणित विषय में निपुण बनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियों को शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम जिले के सभी 400 से अधिक विद्यालयों में संचालित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम सफल हो और छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिले, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है अौर ऐसे में इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरी तरह से प्रयास किया जाएगा।
आंकलन के बाद प्रश्न माड्यूल तैयार किया जाएगा
BSA ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों का हिंदी और गणित विषय में वास्तविक अधिगम स्तर का पता शिक्षक विभिन्न माध्यमों से करेंगे। आंकलन के बाद प्रश्न माड्यूल तैयार किया जाएगा। लर्निंग आउटकम को समाप्त करने के लिए भी शिक्षक कार्य करेंगे। एआरपी स्कूलों का भ्रमण के समय बच्चों को विशेष विधि से शिक्षित कर उनके ज्ञान में वृद्धि करने का काम करेंगे। इतना ही नहीं विद्यार्थियों को विभिन्न संदर्शिकाओं में वर्णित शिक्षण गतिविधियों के अनुसार उन्हें रिमीडियल कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।