Khabarwala 24 News Hapur: Eid Namaz 2024 ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। चाद के हिसाब से 10 या 11 अप्रेल को ईद होगी।हापुड़ नगर की ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7:45 बजे अदा की जाएगी इसके अलावा नगर की अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अलग-अलग समय पर पढ़ी जाएगी।
सड़क पर न पढ़े नमाज (Eid Namaz 2024)
शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम साहब ने शहर के सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग मस्जिदों में नमाज अदा करें। तथा समय पर पहुंचकर ईदगाह के अंदर नमाज अदा करें कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज ना पढ़े। वही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर ईदगाह में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । इस बार ईदगाह में ईद की नमाज 7:45 बजे अदा की जाएगी। सड़क पर कोई भी व्यक्ति नमाज अदा न करें । सड़क पर नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की स्वयं जिम्मेदारी होगी। इसलिए लोगों से अपील की जाती है समय पर पहुंचकर ईदगाह के अंदर ही नमाज पढ़े। सभी लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें।ईद उल फितर की नमाज ईदगाह हापुड़ में 7,45 पर अदा की जायेगी सड़क पर नमाज़ पढ़ने से परहेज़ करें , हुकूमत की हिदायत पर अमल करें।

इन्होंने की अपील (Eid Namaz 2024)
अपीलकर्ता मुफ्ती मकसूद आलम साहब शहर क़ाज़ी , नायब शहर काजी मौलवी असद ,मुफ्ती मोहसिन साहब , ईदगाह कमेटी के सदर नईम कुरैशी, सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी, डॉ अयूब मंसूरी, नाजिम अंसारी, हाजी अब्दुल सलाम, हाशिम अंसारी, कारी मोहम्मद आसीम, अब्दुल कलीम।