Khabarwala 24 News New Delhi: elderly man rides modern bike सोशल मीडिया के ज़माने में कब, क्या चीज़ वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता है। खासतौर पर अगर ये कुछ अलग सा हो, तो लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। आमतौर पर ऐसे नज़ारे कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन जब दिखते हैं, तो इन्हें वायरल होते देर नहीं लगती।
मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे (elderly man rides modern bike )
जिस उम्र में लोग ज़िंदगी से हार मान लेते हैं, उस उम्र में दादाजी अलग ही टशन दिखा रहे हैं। 60-70 की उम्र में दादाजी बिल्कुल मॉडर्न बाइक से दादी को लेकर कहीं जा रहे हैं। उनका स्वैग और स्टाइल देखकर लोग उन पर फिदा हुए जा रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे।
वायरल हो रही वीडियो (elderly man rides modern bike )
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि 60-70 के बीच की उम्र के एक बुजुर्ग सड़क पर स्टायलिश बाइक लेकर निकले हैं। स्वैग सिर्फ उनकी बाइक में नहीं बल्कि उनके अंदाज़ में भी है। गाढ़े नारंगी रंग की बाइक पर आगे दादा खुद हैं और पीछे उन्होंने ऊंची सी सीट पर दादी को बैठा रखा है। उन्हें इस उम्र में इस तरह बाइक चलाते देख आसपास के लोग उन्हें देख रहे हैं। दिलचस्प ये भी है कि दादी की नज़र जैसे ही वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है, वो शर्म से लाल हो जाती हैं।
जोड़ी पर फिदा हुए लोग (elderly man rides modern bike )
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rancibridalmakeup नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 3 दिन के अंदर ही इसे 9 मिलियन यानि 90 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो पर कमेंट भी धांसू आए हैं। ज्यादातर लोग दादा-दादी की जोड़ी की तारीफ करते नज़र आए तो कुछ यूज़र्स को दादा हैंडसम और स्टायलिश भी लगे।