Khabarwala24 News Hapur: कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़ का चुनाव नामांकन पत्रों की सूची के प्रकाशन को लेकर हुए हंगामे के बाद स्थगित हो गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सहकारी समिति निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं, जिले की 64 में से 27 समितियों में निर्विरोध सदस्य चुने जाने के बाद अब 36 समितियों के सदस्यों के लिए शनिवार (आज) मतदान होगा। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
गौरतलब है कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत बाबूगढ़ साधन सहकारी समिति के चुनाव में अधिकारियों पर सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में सूची बदलने का आरोप लगाते हुए रालोद और किसान नेताओं ने हंगामा किया। इसके बाद रात लगभग 11 बजे निर्वाचन अधिकारी कृषक सेवा सहकारी समिति बाबूगढ़ पहुंचे और चुनाव स्थगित कर दिया।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 64 में से 27 समितियाें में 158 निर्विरोध सदस्य हो गए हैं। इनमें हसनपुर लोढ़ा, आजमपुर दहपा, गंदू नंगला, सलारपुर आदि हैं। शेष 36 समितियों में 18 मार्च को मतदान होगा। चुनाव मैदान में 143 उम्मीदवार हैं। वहीं, 14 सदस्यों की सीट खाली रह गई हैं। इनमें कोई नामांकन जमा नहीं हुआ है। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। देर रात तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। सदस्यों का चुनाव होने के बाद 19 मार्च को संचालन समिति के सभापति, उपसभापति और अन्य समितियों के लिए भेजे जाने वाले सदस्यों का चुनाव होगा।
मतदाता पहचान पत्र विकल्प —
ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, किसान जोत बही, पासपोर्ट, मनरेगा जाब कार्ड, समिति द्वारा निर्गत फाेटोयुक्त पास बुक यह सभी मतदान पहचान पत्र विकल्प के रूप में हैं।
इन समितियों में संख्या अधूरी —
– भदस्याना में नौ में से आठ निर्विरोध, एक के लिए मतदान
– बझैड़ा खुर्द में नौ में से पांच निर्विरोध, चार के लिए मतदान
– दौलतपुर ढीकरी में नौ में से सात निर्विरोध, दो के लिए मतदान
( प्रत्येक समिति में नौ सदस्य होते हैं।)