Monday, December 23, 2024

Electric Honda Activa इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आने वाला है होंडा एक्टिवा, हो गया बड़ा खुलासा, हो सकती है 100KM से ज्यादा रेंज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Honda Activa देश का नंबर-1 स्कूटर ब्रांड होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द आने वाला है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS iQube, Bajaj Chetak और Ather Rizta से होगा।

ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में एक फैमिली स्कूटर हैं। भले होंडा 2-व्हीलर्स की इस सेगमेंट में ये लेट एंट्री है, लेकिन ये कई मायनों में जबरदस्त होने वाली है। अब इस बात का खुलासा भी हो गया है कि होंडा की इलेक्ट्रिक एक्टिवा की रेंज कितनी होने वाली है। इतना तो तय है कि ये सिंगल चार्ज में 100 किमी से अधिक की रेंज देने वाली है।

इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा की रेंज (Electric Honda Activa)

होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया ने जल्द लॉन्च होने जा रही इलेक्ट्रिक एक्टिवा का एक नया टीजर लॉन्च किया है। इसमें इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा के कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। ये रेंज और ड्राइव मोड की भी डिटेल देते हैं। होंडा 2.व्हीलर्स इंडिया ने 18 नवंबर को जो टीजर लॉन्च किया है। उसके हिसाब से इसकी सिंगल चार्ज में कम से कम रेंज 104 किमी तो होगी ही जो स्टैंडर्ड मोड में होगी जबकि इसमें ड्राइवर्स को एक स्पोर्ट मोड भी मिलेगा।

डिजिटल और कलर डैशबोर्ड (Electric Honda Activa)

इस बात की पूरी संभावना है कि इसका डैशबोर्ड ठीकठाक बड़ा रहने वाला है, जो डिजिटल और एक कलर डैशबोर्ड होगा। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा के टॉप वैरिएंट के फीचर्स हैं या हर मॉडल में कंपनी ने इन फीचर्स को शामिल किया है। वीडियो से जानकारी मिलती है कि इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा में म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मैप की सुविधा मिलेगी। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हर ट्रिप के लिए ट्रिप मीटर भी मिलेगा।

नवंबर में हो सकता है लॉन्च (Electric Honda Activa)

इंटरनेशनल मार्केट में होंडा मोटर्स अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखा चुकी है। उसका ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1994 में आए दुनिया के सबसे पहले कमर्शियली अवेलबल ई-स्कूटर CUV-ES पर बेस्ड बताया जा रहा है। कंपनी के भारत में इसे इसी साल नवंबर में पेश करने की उम्मीद है नहीं तो ये अगले साल जनवरी में होने जा रहे भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में निश्चित तौर पर दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles