Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Jeep ऑटो इंडस्ट्री की दिग्गज कार कंपनियां नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बना रही हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत और दुनिया भर में काफी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं और लोग भी इन्हें पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग अपनी कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में तब्दील कर रहे हैं ताकि कम पेट्रोल-डीजल के खर्च से बचा जा सके। मार्केट में ऐसी ही एक पुरानी महिंद्रा विलीज जीप का इलेक्ट्रिक वर्जन आया है। इस जीप को ईवी में कन्वर्ट किया गया है। कमाल की बात ये है कि इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से भी कम है। ये जीप देखकर आपको फर्राटा भरती पुरानी जीप की याद आ जाएगी। एक बात साफ कर दें कि जिस जीप की यहां बात हो रही है वो असली जीप नहीं है। इसके बजाय यह जीप जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह एक कस्टम प्रोजेक्ट है जिसे जीप की तरह दिखने के लिए बनाया गया है। इसे चलाने लायक बनाने के लिए अलग-अलग गाड़ियों के हिस्सों का इस्तेमाल किया गया है।
Electric Jeep: डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो ईवी जीप फाइबर बॉडी से बनी है। यह विंटेज विलीज जीप की तरह दिखती है जो कभी भारत में बेहद लोकप्रिय थी। इसे हरियाणा की ग्रीन मास्टर कंपनी ने बनाया है। ईवी कंपनी ने बोनट के अंदर सामान रखने के लिए 30 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इस एसयूवी की ऊंचाई करीब 1.32 मीटर और लंबाई करीब 2.87 मीटर है। वहीं, जीप के इलेक्ट्रिक वर्जन का कुल वजन लगभग 350 किलोग्राम है। ये कार 459 मिमी के शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
Electric Jeep: रेंज
जीप ईवी के सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो चारों कोनों पर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से लिए गए सस्पेंशन स्ट्रट्स दिए गए हैं। पावरट्रेन के मामले में, इसमें 1500 वॉट की ईवी मोटर मिलती है, जो मैक्सिमम 2 बीएचपी पावर और 9 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर ये जीप ईवी लगभग 70 किमी की दूरी तय करती है।
Electric Jeep: फीचर्स
इसके डैशबोर्ड पर एक छोटा स्टोरेज और स्पीड और बैटरी की जानकारी देने वाला एक छोटा डिजिटल मीटर मिलता है। इसके अलावा, इंटीरियर बहुत क्लियर है, बीच में फ्रंट और रियर गियर के साथ एक कस्टम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। कार का पिछले हिस्से पर सिर्फ दो टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें आगे दो लेदर सीट और पीछे एक सीट मिलेगी। इलेक्ट्रिक जीप में 15 इंच के स्टील रिम हैं, जो शायद चेंज नहीं होंगे। दरअसल, इलेक्ट्रिक जीप की क्षमता के हिसाब से 15 इंच के स्टील रिम दिए गए हैं।
Electric Jeep: कीमत और डिलीवरी
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि जीप ईवी की कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से भी कम है। ग्रीन मास्टर की वेबसाइट पर जीप इलेक्ट्रिक की कीमत 2.60 लाख रुपये है। वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू है। ग्रीन मास्टर की वेबसाइट पर मौजूद कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल करके आप इसे घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी आपके घर तक डिलीवरी की सुविधा देगी। हालांकि, ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज अलग से देना होगा।