Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Scooter कई बार अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए मार्केट नहीं जा पाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग ही है जो सहारा बनती है। जी हां अगर आप घर बैठे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपके पास अच्छा मौका है।
आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। आप चाहें तो इन पर बैंक ऑफर्स का बेनिफिट भी ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो 80 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्कूटर भी देख सकते हैं। अगर आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो कंपनी के बाकी ऑफर्स का बेनिफिट भी उठा सकते हैं।
Ather 450X (Electric Scooter)
एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप डिस्काउंट के साथ केवल 1,40,599 रुपये में खरीद सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप इस स्कूटर की पूरी पेमेंट एक बार में नहीं करना चाहते तो ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है। इसमें आपको मंथली ईएमआई करीब 4,944 रुपये ही चुकानी होगी। इसकी मैक्सिमम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये स्कूटर 111 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। फुल चार्ज होने में इसे 8.6 घंटे का टाइम लगता है।
Ampere Magnus (Electric Scooter)
वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओरिजनल कीमत 84,900 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ केवल 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। 112 km की रेंज ऑफर करने वाल स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर को भी आप ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसकी मंथली ईएमआई आपको केवल 2,637 रुपये ही चुकानी पड़ेगी।
OLA S1 pro (2024) (Electric Scooter)
ये स्कूटर आपको ऑनलाइन 1,28,999 रुपये में मिल रहा है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। ये आपको 195 किलोमटीर की रेंज ऑफर करता है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुलचार्ज होने 6.5 घंटे का टाइम लेता है। इसके साथ आपको चार्जर भी मिलता है। इसमें आपको तीन ऑप्शन मिल रहे हैं। आप जो चाहें वो सलेक्ट कर सकते हैं और ऑर्डर कर सकते हैं। स्कूटर तय डेट पर आपकी लोकेशन पर डिलीवर कर दिया जाएगा।