Monday, December 23, 2024

Electric SUV Launch मर्सिडीज बेंज लॉन्च करने वाली नई इलेक्ट्रिक SUV, KTM 390 R भी नहीं रहेगी पीछे, Mahindra भी इसी महीने करेगी बड़ी लॉन्चिंग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Electric SUV Launch फेस्टिव सीजन बीतने के बाद भी ऑटो सेक्टर महिंद्रा, केटीएम और मर्सिडीज जैसी कंपनी अपनी नई एसयूवी और बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो मारुति, हुंडई और टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देगी। वहीं केटीएम नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने वाली है।

Mercedes-AMG 63 SE गाड़ी (Electric SUV Launch)

मर्सिडीज बेंज, 12 नवंबर को नई एएमजी सी 63 लॉन्च करने वाली है जिसमें 2 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन और रियर- माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। E मोटर 203 एचपी पावर पैदा करती है, जिससे कुल पावर आउटपुट 680 एचपी तक पहुंच जाता है। 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव है। यह कार इलेक्ट्रिक एडवेंचर पावर पर 13 किमी तक चल सकती है। सी-क्लास की तुलना में अधिक स्पोर्टी दिखती है, जिसमें एएमजी ग्रिल और नया फ्रंट बम्पर है।

Mahindra BE 6 E गाड़ी लॉन्च (Electric SUV Launch)

नई बीई 6ई को महिंद्रा की एक्सयूवी 400 से ऊपर प्लेस किया जाएगा। टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा और मारुति ईवीएक्स के लिहाज से महिंद्रा ने इसे तैयार किया है। बीई 6ई का कॉन्सेप्ट संस्करण 4,370 एमएम लंबा, 1,900 एमएम चौड़ा और 1,635 एमएम ऊंचा था और व्हीलबेस 2,775 एमएम था। यह मारुति के आगामी ईवीएक्स जितनी बड़ी होगी। इसका इंटीरियर 2022 में पेश कॉन्सेप्ट के समान होगा, जिसमें एक ट्विन-स्क्रीन सेटअप, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल तक फैला रैपराउंड डिजाइन एलिमेंट है।

KTM 390 R बाइक होगी लॉन्च (Electric SUV Launch)

केटीएम 390 एडवेंचर भारत में सबसे लोकप्रिय एडवेंचर टूरिंग बाइक्स में से है और इसकी नए जेनरेशन भारतीय लॉन्च डेट 14 नवंबर तय हुई है। नई 390 एडवेंचर आर मौजूदा मॉडल से बहुत अलग दिखती है। यह पहले से कहीं अधिक स्लिम और स्टाइलिश है। इसकी डिजाइन केटीएम की डकार रैली एंडुरो मशीन, 890 एडवेंचर से प्रेरित है। इस बाइक में नया वर्टिकली स्टैक्ड स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप है और हेडलैम्प क्लस्टर को घेरने वाले पॉलीगॉनल डीआरएल इसे अनोखी पहचान देते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles