Saturday, January 11, 2025

Electric Two-Wheel Sales ने सभी को चौंकाया, नए साल के पहले सप्ताह में ही ओला, बजाज, एथर को लगा दिया साइड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Two-Wheel Sales इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए 2025 की शुरुआत चौंकानी वाली है। दरअसल, जनवरी 2025 के पहले सप्ताह इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी नंबर-1 पोजीशन पर बनी है। इसने सेल्स में बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, साल 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स ने सभी को चौंका दिया था। इस महीने में बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया था।

अपनी पोजीशन भी गंवानी पड़ी (Electric Two-Wheel Sales)

पूरे साल में ये पहला मौका था जब ओला को अपनी पोजीशन गंवानी पड़ी। हालांकि, वाहन की वेबसाइट से 8 जनवरी तक लिए गए डेटा के मुताबिक, टीवीएस मोटर्स कंपनी 6,144 यूनिट, बजाज ऑटो 4,659 यूनिट, एथर एनर्जी 3,267 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक 3,144 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक 763 यूनिट, बगॉस ऑटो 299 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स 243 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प 229 यूनिट, प्योर एनर्जी 188 यूनिट और काइनेटिक ग्रीन 158 यूनिट बेच चुकी थी।

TVS आईक्यूब के खास फीचर्स (Electric Two-Wheel Sales)

यानी टॉप-10 की लिस्ट में ओला नंबर-4 पर है। खास बात है कि टीवीएस और बजाज के बीच 1,485 यूनिट का बड़ा अंतर है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ व क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस के साथ आता है।

5.1 kWh बैटरी, रेंज 140 किमी (Electric Two-Wheel Sales)

इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग सुविधाएं देता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles