Wednesday, December 11, 2024

Electric Vehicle Care Winters इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज सर्दियों में रहेगी बरकरार, बस आजमाएं ये तरीके

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Vehicle Care Winters सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सही तरीके से चलाना और देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। खासकर भारत के विभिन्न हिस्सों में सर्दी के दौरान अलग-अलग हालात होते हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बैटरी और परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकते हैं।

अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चार्ज करने के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच का समय चुनें। इससे न केवल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्ज होगा, बल्कि बैटरी के तापमान को बनाए रखने में मदद मिलती है। खासकर सुबह के सफर के दौरान हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप सर्दियों मेंइलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक की रेंज को बरकरार रखना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों को अपनाएं…

बैटरी की सही देखभाल करें (Electric Vehicle Care Winters)

सर्दियों में बैटरी का परफॉर्मेंस कम हो सकती है। खासकर तब जब तापमान बहुत कम हो। बैटरी को 20-80 फीसदी के बीच चार्ज रखें। इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक को कवर्ड पार्किंग स्पेस में पार्क करने की कोशिश करें। इससे बैटरी को पहले ही तैयार किया जा सकता है और ड्राइविंग के लिए ज्यादा चार्जिंग बचती है।

प्री-कंडीशनिंग का इस्तेमाल (Electric Vehicle Care Winters)

सर्दियों में दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों में जहां घना कोहरा आम है। मॉडर्न इलेक्ट्रिक गाड़ियों में प्री-कंडीशनिंग का फीचर होता है, जो बैटरी और केबिन को गर्म करता है। सुबह के समय जब तापमान कम होता है तो इस फीचर का इस्तेमाल करें। इससे रेंज को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

सर्दी में टायर प्रेशर चेक करें (Electric Vehicle Care Winters)

सर्दी के मौसम में टायर का दबाव (टायर प्रेशर) घट सकता है, जिससे ई-स्कूटर और ई-बाइक की रेंज और परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि टायरों का प्रेशर और ट्रेड सही हो, खासकर कोहरे या गीली सड़कों पर।

रेंज को बरकरार रखें ऐसे (Electric Vehicle Care Winters)

सर्दियों में केबिन हीटिंग और डिफ्रॉस्टिंग का इस्तेमाल बढ़ जाता है, जिससे बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसके लिए इको मोड का इस्तेमाल करें और ड्राइविंग के दौरान ज्यादा पावर का इस्तेमाल न करें। लंबी दूरी के सफर से पहले चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन जांच लें ताकि रास्ते में आपको चार्जिंग की परेशानी न हो।

सफाई व सेफ्टी का ख्याल (Electric Vehicle Care Winters)

सर्दी के मौसम में ईवी की सफाई पर खास ध्यान दें। खासकर अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां पॉल्यूशन ज्यादा है। कोहरे या ओस की वजह से इलेक्ट्रिक कनेक्शन्स में नमी आ सकती है, इसलिए इन्हें सुखा कर रखें। इसके अलावा, नियमित सर्विस चेकअप करवाना भी जरूरी है। ब्रेक सिस्टम और बैटरी के लिए।

इमरजेंसी की तैयारी रखें (Electric Vehicle Care Winters)

किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए हमेशा एक इमरजेंसी किट रखें जिसमें पोर्टेबल चार्जर, फर्स्ट-एड किट और जरूरी टूल्स हों। घने कोहरे वाले इलाकों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लाइट्स और सिग्नल्स को चेक करें।

क्या कहते हैं CEO सिवाच (Electric Vehicle Care Winters)

दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कबीरा मोबिलिटी के सीईओ जसबीर सिवाच कहते हैं कि भारतीय शहरों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड ने इस बात पर जोर डाला है कि अलग-अलग मौसम में ईवी को खास देखभाल की जरूरत होती है। इन आसान तरीकों को अपनाकर रेंज को सर्दियों में बनाए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles