Electricity Bill Khabarwala 24 News Lucknow : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के कुछ प्री-पेड उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने के मामले को गंभीरता से लिया है। उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन को दिया है।
शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री ने ये आदेश दिए। ऊर्जा मंत्री ने प्रयागराज के कुछ प्रीपेड उपभोक्ताओं को आरसी जारी किए जाने की खबर संज्ञान में आने पर मुख्य अभियंता (वितरण) संजय वर्मा द्वारा उन्हें भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेकर इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
फर्जी बिल जारी करने पर नाराज हुए
ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अधिकारियों से इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि छोटे उपभोक्ता जो मुश्किल से एक बल्ब जला पाते हैं। उनको एक-एक लाख रुपये तक का फर्जी बिल जारी किया जा रहा है। एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। यह गलत है। बिलिंग की इस गड़बड़ व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
बड़े बकायेदारों से वसूली नहीं करने वालों पर होगी पैनी निगाह
ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा है कि बिजली बिल के बड़े बकायेदारों से वसूली नहीं करने वाले कार्मिकों की अब निगरानी कराई जाएगी। उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल देने की जिम्मेदारी कार्मिकों की है। विभाग के अधिकारियों से कहा है कि अधिकारियों व कर्मचारियों की खराब कार्यशैली की सूचनाएं उन तक पहुंचती रहती हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान व उत्पीड़न करना विभाग के हित में नहीं है।