Khabarwala 24 News News Delhi: Electricity bill गर्मी जैसे जैसे तेजी से बढ़ने लगती है वैसे ही घरों में एसी,कूलर और पंखे का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है। ऐसी स्थिति में मीटर तेज चलने और अधिक यूनिट का बिल आने से लोग परेशान रहते हैं। अब सवाल ये है कि ऐसी स्थिति में आप कैसे अपने घरों में बिजली बिल का खपत कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वो कौन से तरीके हैं, जिसके जरिए आपके घरों में रिडिंग के समय बिजली यूनिट कम आएगा।
क्यों आता है बिजली बिल ज्यादा? (Electricity bill)
अधिकांश लोग पूछते हैं कि आखिर बिजली बिल अधिक क्यों आता है? आपको बता दें कि इसके पीछे दो अहम कारण है। पहला मीटर में कुछ दिकक्त है। दूसरा घर में बिजली की खपत ज्यादा हो रही है। एसी स्थिति में अगर कोई उपभोक्ता चाहे तो निर्धारित फीस जमा कर चेक मीटर लगवा सकता है। घर में लगे और चेक मीटर से 7-15 दिनों की रीडिंग ली जाएगी। जिसके बाद पता लग जाएगा कि मीटर खराब है या सही रीडिंग ले रहा है।
एसी कुछ देर के लिए बंद करें (Electricity bill)
गर्मी के समय एसी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। कुछ घरों में लगातार घंटों तक एसी चलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी का इस्तेमाल लगातार नहीं करना चाहिए। दरअसल लगातार एसी चलाने से भी बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है, वहीं एसी पर लोड भी बहुत बढ़ता है। एक्सपर्ट के अनुसार अगर पूरी रात आप एसी चलाते हैं फिर सुबह उठने के बाद एसी को कुछ घंटों के लिए बंद कर देना चाहिए।
क्या है बिजली बिल कम करने का तरीका (Electricity bill)
- बिजली बिल कम करने के लिए घर या संस्थान में बिजली से चलने वाले यंत्रों के इस्तेमाल नहीं होने की स्थिति में स्विच ऑफ रखना चाहिए।
- इसके अलावा ज्यादा बिजली खपत वाले यंत्र जैसे एसी, मोटर, वाशिंग मशीन या अन्य भारी यंत्रों को एक साथ नहीं चलाना चाहिए।घरों में रोशनी के लिए सीएफएल या एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए, ये कम वॉट में अधिक रोशनी देते हैं। इसके अलावा ये बाकी बल्ब से कम बिजली लेते हैं।
- ठंड के समय पानी गर्म करने या घर के अन्य किसी प्रकार के हीटर को ज्यादा देर तक चालू नहीं रखना चाहिए।
- इसके अलावा अपने बिजली चालित उपकरणों की समय-समय पर जांच करना चाहिए। क्योंकि खराब उपकरण भी बिजली का खपत ज्यादा करते हैं।
- घरों में जितना जरूरत है। उतने लाइट और पंखों का बस इस्तेमाल करना चाहिए। जहां पर जरूरत नहीं है, वहां के लाइट और पंखे को बंद रखना चाहिए।