Thursday, December 12, 2024

Electricity Bill मच्छर भगाने वाली मशीन क्या रात भर ऑन रहती है ? जानिए कितने यूनिट बिजली खा जाती है

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Electricity Bill गर्मी के मौसम में मच्छर ज्यादा परेशान करते हैं। जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपया अपनाते हैं। ऐसे में मच्छरों को खत्म करने के लिए अपनाया जाने वाला सबसे आम उपाय ऑलआउट मशीनें हैं। ऑलआउट या गुडनाइट जैसी मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की बहुत बिक्री होती है। गर्मियों ने इनकी मांग काफी बढ़ जाती है। हालांकि बिजली से चलने वाली ये मशीनें बिजली की भी अच्छी खासी खपत करती हैं। कुछ लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर महीने भर में रातभर बिजली से चलने वाली ये मशीन कितनी बिजली की खपत करती होंगी। यदि नहीं तो आइए चलिए जान लेते हैं।

कितनी बिजली की खपत करती है मच्छर भगाने वाली मशीन (Electricity Bill)

ज्यादातर मच्छर भगाने वाली मशीने इस बात को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं कि वो कम से कम बिजली की खपत करें। आमतौर पर ये मशीनें 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती हैं। ये एक नाइट बल्ब के बराबर बिजली की खपत करती हैं। वहीं रातभर यानी 10 घंटे इस मशीन को चलाया जाए तो ये आधी यूनिट बिजली की खपत करती है। वहीं इसे महीनेभर के हिसाब से देखें तो ये मशीन एक महीने में 10 यूनिट बिजली की खपत करती हैंं। यदि 4 रुपये यूनिट के हिसाब से देखें तो ये मशीन महीनेभर में 40 रुपए का खर्च करती हैें। इसके साथ ही ये इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है कि आपकी ऑलआउट मशीन कितनी बिजली की खपत कर रही है।

मशीन कैसे करती है काम? (Electricity Bill)

बता दें कि ये मशीन हीटर की तरह काम करती हैं। जिसमें मॉस्किटो रेपेलेंट लिक्विड होता है। उसमें महक के लिए एक रॉ़ड लगाई जाती है। जो मशीन और लिक्विड के बीच कनेक्शन बनाने का काम करती है। जब लाइट के जरिए मशीन गर्म हो जाती है तो उस मशीन की रिफिल में मौजूद लिक्विड को पूरे कमरे में फैला देती है। जिससे मच्छर भाग जाते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles