Khabarwala 24 News New Delhi : Emergency Box Office Collection Day 3 कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट कई बार टाली गई। तमाम विवादों से घिरी ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस पॉलिटिकल ड्रामा का क्लैश राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद से हुआ है। हालांकि आजाद के मुकाबले इमरजेंसी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘इमरजेंसी’ ने राशा थड़ानी और अमन देवगन की आजाद को धो दिया है। चलिए जानते हैं ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है।
‘इमरजेंसी’ ने तीसरे दिन की कमाई (Emergency Box Office Collection Day 3)
‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में उन्होंने लीड किरदार भी निभाया है। ये पॉलिटिकल ड्रामा पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड है। ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी सहित कई अन्य कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए हैं।
2.5 करोड़ रुपये से खोला था खाता (Emergency Box Office Collection Day 3)
‘इमरजेंसी’ के कलेक्शन की बात करें तो इसने 2.5 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 44 फीसदी की तेजी के साथ 3.6 करोड़ का कारोबार किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 4.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘इमरजेंसी’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 10.45 करोड़ हो गई है।
‘इमरजेंसी’ कर रही अच्छा परफॉर्म (Emergency Box Office Collection Day 3)
ये पॉलिटकल ड्रामा पिछली तीन फिल्मो के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कमा चुकी है। बता दें कि कंगना की 2023 में आई तेजस का लाइफटाइम कलेक्शन 4.14 करोड़ रहा था। वहीं 2022 में आई धाकड़ की लाइफटाइम कमाई 2.58 करोड़ रहा था जबकि 2021 में आई थलाइवी का लाइफटाइम कलेक्शन 1.46 करोड़ रहा था। ऐसे में ‘इमरजेंसी’ अच्छा परफॉर्म कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि मंडे टेस्ट में ‘इमरजेंसी’ पास होती है या फेल?