Wednesday, April 16, 2025

emmy awards दिल्ली में आयोजित हुआ इंटरनेशनल एमी अवार्ड का जूरी राउंड, 25 को न्यूयार्क में होगा भव्य समारोह, विजेताओं को मिलेंगे इंटरनेशनल एमी अवार्डस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: emmy awards प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के जूरी राउंड का सेमीफाइनल का आयोजन 18 अगस्त को दिल्ली में किया गया। इसकी मेजबानी बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ व एक्सचेंज4मीडिया फाउंडर डाक्टर अनुराग बत्रा ने की। सेमीफाइनल राउंड में दुनिया भर से आए कंटेंट का प्रदर्शन किया गया। इस राउंड के विजेता 25 नवंबर 2024 को न्यूयॉर्क में होने वाले भव्य समारोह में मुकाबला करेंगे। जहां विजेताओं को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स’ दिए जाएंगे।

डाक्टर अनुराग बत्रा को चुना गया है इंटरनेशनल एकेडमी आफ टेलीविजय आर्टस एंड साइसेंज का सदस्या (emmy awards)

emmy awards डाक्टर अनुराग बत्रा को इसी साल जून में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज का सदस्य चुना गया है। इसके साथ ही डाक्टर बत्रा 60 से ज्यादा देशों के 900 से अधिक सदस्यों वाले ऐसे ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की अग्रणी टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। 1969 में स्थापित इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज अमेरिका का गैर-लाभकारी संगठन है। इसके द्वारा विभिन्न देशों के बेहतरीन टेलीविजन प्रोग्राम्स का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें विशेषज्ञ जूरी सदस्यों द्वारा शो और कलाकारों के काम का आंकलन किया जाता है। इसके तहत 17 श्रेणियों में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है।

emmy awards इसमें दुनिया भर के बेहतरीन टीवी शोज और उनके कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। वैश्विक मीडिया परिदृश्य में जाने-माने नाम डाक्टर अनुराग बत्रा ने नई दिल्ली में जूरी सदस्यों के एक पैनल का नेतृत्व किया। इस पैनल में सवितराज हिरेमठ, फाउंडर और सीईओ तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मृणालिनी जैन, ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया, रिंटू थॉमस, निर्देशक-निर्माता, बृज बक्शी, पूर्व निदेशक, दूरदर्शन और वरिष्ठ मीडिया स्पोर्ट्स प्रोफेशनल, कपिल बत्रा, फिल्म निर्माता पंकज सक्सेना, आर्टिस्टिक डायरेक्टर, एनएफडीसी, डाक्टर भुवन लाल, क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर, फिल्म निर्माता और लेखक, चंद्रमौली बासु, निर्देशक-निर्माता व सुधीर टंडन, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, दूरदर्शन शामिल रहे। इस अवसर पर नैथनिएल ब्रेंडल, सीनियर डायरेक्टर, एमी जजिंग भी मौजूद थे।

25 नवंबर को न्यूयॉर्क में होगा भव्य समारोह (emmy awards)

emmy awards सेमीफाइनल राउंड में दुनिया भर से आए कंटेंट का प्रदर्शन किया गया। इस राउंड के विजेता 25 नवंबर 2024 को न्यूयॉर्क में होने वाले भव्य समारोह में मुकाबला करेंगे। जहां विजेताओं को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। डाक्टर अनुराग बत्रा को मीडिया व टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्सचेंज4मीडिया की स्थापना करने एक्सचेंज4मीडिया को संस्थागत बनाने और मीडिया, टेलीविजन व डिजिटल से संबंधित डोमेन के लिए एक नया व अग्रणी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ 360 डिग्री में एक अग्रणी व प्रभावकारी संगठन बनाने में उनके योगदान के लिए पहचाना व उन्हें सम्मानित किया जाता है।

emmy awards उन्होंने एक नया सेक्टर और नए तरह की इंडस्ट्री बनाई है, जिसका इस डोमेन के सभी अन्य लोग सम्मान करते हैं और उसका अनुकरण करते हैं। पिछले 24 वर्षों से एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर के तौर पर डाक्टर अनुराग बत्रा ने प्रमुख मीडिया मालिकों, संपादकों, पत्रकारों और नए युग के मीडिया पेशेवरों के साथ गहन बातचीत की है। एक्सचेंज4मीडिया.कॉम, समाचार4मीडिया.कॉम, इम्पैक्ट, पिच और एक्सचेंज4मीडिया के 75 से अधिक एक्सपीरियेंशल लार्ज स्केल आईपीएस के जरिए वह मीडिया से गहराई से जुड़े हुए हैं

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles