Khabarwala 24 News New Delhi : Emraan Hashmi इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए। फिलहाल वे फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच इमरान हाशमी हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने ‘सीरियल किसर’ टैग के बारे में चौंकाने वाली बात कही। दरअसल इमरान हाशमी ने एक्सेप्ट किया कि एक समय ऐसा भी था जब वह इस टैग से परेशान हो जाते थे। कहा कि ‘सीरियल किसर’ टैग का इस्तेमाल सभी लोग मार्केटिंग के लिए करते हैं और फिल्मों में किस सीन तब भी जोड़े जाते हैं जब उनकी जरूरत नहीं होती।
टैग से चिढ़ जाते थे Emraan Hashmi
उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं थोड़ा परेशान हो जाता था। मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा सीरियसली लें। 2003 से 2012 तक मेरी ये इमेज मेरे लिए एक लेबल बन गई। इसका इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए किया गया। फिल्मों में बिना वजह चीजें जोड़ी गईं। मीडिया भी मेरे नाम के आगे ‘सीरियल किसर’ टैग का इस्तेमाल करता था। यह सब मैंने जो किया उसकी वजह से है। मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं।”
इमेज से दूर होने की कोशिश की थी
Emraan Hashmi ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने सीरियल किसर की छवि से दूर होने की बहुत कोशिश की, लेकिन दर्शक भी उन्हें कुछ और करते हुए नहीं देखना चाहते थे। उन्होंने कहा, “लेकिन जब आप उस फेज को पार कर लेते हैं, तो आप कुछ और करना चाहते हैं। आप एक एक्टर के रूप में सीरियसली करने जाना चाहते हैं। आप अलग-अलग फिल्में करने की कोशिश करते हैं लेकिन तब लोग कहते थे, ‘अच्छा, इसमें तो यह नहीं था।’
मैं कुछ नया कर रहा हूं
मैं कुछ नया पेश कर रहा हूं। मैं अभिनेता हूं। अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है। आप फिर से वही सब क्यों देखना चाहते हैं? इस वजह से, मैं थोड़ा परेशान हो जाता था. लेकिन इसके अलावा, मैं इसे लेकर शांत हूं, मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं है।” बता दें कि Emraan Hashmi की इमेज एक सीरियल किसर के रूप में तब बनी जब उन्होंने मर्डर फ्रेंचाइजी में काम किया। इस बीच, अभिनेता अब जल्द ही गाउंड जीरो में नजर आएंगें। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को रिलीज होगी।