Encounter Khabarwala 24 News simbhaoli (Hapur): यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस व बाइक सवार बदमाशों के बीच सिखैड़ा नया बांस मार्ग पर मुठभेड़ (Encounter)हो गई। जिसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Encounter)
पुलिस के अनुसार सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह शनिवार की रात को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सिखैड़ा-नयाबांस मार्ग से होकर आ रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इसी बीच पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
यह किया बरामद (Encounter)
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक बाइक,एक अवैध चाकू व एक बैग बरामद किया गया है।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश (Encounter)
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ (Encounter)में घायल हुआ बदमाश हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटैल निवासी अजय उर्फ बब्बू व मेरठ जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम शाफियाबाद लोटी निवासी अब्दुल्ला है।
घायल बदमाश पर है 25 हजार का इनाम
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ (Encounter)में घायल हुए बदमाश अजय पर थाना सिम्भावली से चोरी के मामले में 25,000/-रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
शातिर अपराधी है पकड़े गए बदमाश (Encounter)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार/घायल दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। अजय के खिलाफ जनपद गाजियाबाद, बुलंदशहर एवं हापुड़ में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जबकि अब्दुल्ला के खिलाफ जनपद मेरठ, हापुड़ के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।