Friday, December 13, 2024

England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना ‘घर का भेदी’, अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

England VS Afghanistan Khabarwala 24 News New Delhi: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को सबसे बड़ा और पहला उलटफेर हुआ। अफगानिस्तानी टीम ने पिछली बार की विश्व विजेता इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए। टीम ने सबसे ज्यादा 8 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ ही गंवाए।इंग्लैंड टीम की इस शर्मनाक हार का कारण सिर्फ यही नहीं है, बल्कि उनकी इस हार का सबसे बड़ा कारण उनकी ही टीम के पूर्व स्टार प्लेयर जोनाथन ट्रॉट हैं।

‘घर के भेदी’ बने जोनाथन ट्रॉट

विश्व कप 2023 के इस मुकाबले में ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए ‘घर के भेदी’ जैसा काम किया है। आपको बता दें कि कि जोनाथन ट्रॉट इस समय अफगानिस्तानी टीम के हेड कोच हैं। 42 साल के इस दिग्गज ने इंग्लैंड के लिए 8 साल (2007 से 2015)तक क्रिकेट खेला है। 2011 वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ था। तब ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए उस सीजन में सबसे ज्यादा 422 रन बनाए थे। इस दौरान उनका एवरेज भी 60.28 का रहा था और 5 फिफ्टी लगाई थीं।

2023 का वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है। ऐसे में ट्रॉट के पास जो भारतीय पिचों का बेहतर अनुभव है, वो उन्होंने अफगानिस्तान को दिया और अपनी ही इंग्लैंड टीम को करारी हार दी। ट्रॉट अपनी इंग्लिश टीम की प्लानिंग, खिलाड़ियों और स्टाफ से बेहतर तरीके से वाकिफ हैं। वो इंग्लिश प्लेयर्स की बेहतर परख रखते हैं। अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने ट्रॉट के इसी अनुभव का फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत रणनीति बनाकर तैयारी की थी, जो मैच में उनके काम आई। ट्रॉट ने दमदार अंदाज में स्पिनर्स का जाल बिछाया, जिसमें इंग्लैंड टीम फंस गई। ट्रॉट ने अफगानी बल्लेबाजों को भी इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर तरीके से तैयार किया था।

इंग्लैंड को किस तरह अफगानिस्तान ने पटका

रहमानुल्लाह गुरबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खिल ने इसका फायदा उठाया। गुरबाज ने 80 और इकरम ने 58 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके दम पर अफगानिस्तान ने 284 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद इंग्लैंड को फिरकी के जाल में फंसाते हुए 40.3 ओवरों में ही 215 रनों पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली। इस तरह मैच में अफगानी स्पिनर्स ने कुल 8 विकेट लिए। जबकि तेज गेंदबाज वीन उल हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट लिया। आपको यह भी बता दें कि अफगानिस्तानी टीम के मेंटर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा हैं

जोनाथन ट्रॉट का क्रिकेट कैरियर

52 टेस्ट – 3835 रन – 9 शतक

68 वनडे – 2819 रन – 4 शतक

7 टी20 – 138 रन – 1 फिफ्टी

ट्रॉट ने एक दिनपहले दी थी वॉर्निंग!

ट्रॉट ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड की टीम को वॉर्निंग दे दी थी। उन्होंने कहा था, ‘इस अफगान टीम में दुनिया की किसी भी टीम को हराने का माद्दा है। हम हर मैच में जीत के इरादे से उतरते हैं और हमें लगता है कि हम जीत सकते हैं। ऐसा नहीं है कि हम सारे मैच जीत जाते हैं। बांग्लादेश से मिली हार से हम निराश हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अतीत में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है। पहले मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हमें निरंतरता पर काम करना होगा। 100 ओवरों के क्रिकेट में 70 से 80 प्रतिशत सही रहना जरूरी है। हमें आगे बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा शुरूआती विकेट लेकर दबाव बनाना जरूरी है। हमें नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो हम नहीं कर पा रहे हैं।

England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत England VS Afghanistan: इंग्लैंड की करारी हार का यह दिग्गज बना 'घर का भेदी', अफगानिस्तान ने हासिल की शानदार जीत

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles