Friday, December 27, 2024

सर्दी: हार्ट और ब्लड प्रेशर के बढ़ रहे मरीज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़:ठंड की दस्तक के साथ ही हार्ट और ब्लड प्रेशर की समस्या भी बढ़ने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में पिछले तीन दिनों में दो हजार मरीज अपना उपचार कराने के लिए आए हैं। इनमें अधिकांश मरीज ह्दय और ब्लड प्रेशर के साथ-साथ श्वांस संबंधी बीमारी के भी हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने उन्हें ठंड से बचने की सलाह दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कोहरा और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में अस्पताल मरीजों की भीड़ के कारण भरे हुए हैं। फिजिशयन कक्ष में प्रतिदिन दो सौ से तीन सौ मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। अधिकांश मरीजों को सर्दी-जुकाम के साथ दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर और श्वांस संबंधी बीमारी के लक्षण मिल रहे हैं। सभी मरीजों को दवा के साथ साथ सर्दी से कैसे बचा जाए इसको लेकर परामर्श भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल और रक्तचाप के मरीज सुबह एकदम से ठंड में कमरे से बाहर न निकलें। बिस्तर से उठकर पहले गर्म कपड़े पहनें और थोड़ा व्यायाम करते हुए उठे। सिर, हाथ पैर पूरी तरह से ढककर चलें। ताकि, सर्द हवाएं शरीर में प्रवेश न कर सकें।

दवा काउंटर पर लग रही भीड़

सर्दी बढ़ने के साथ साथ रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। एेसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण पंजीकरण और दवा काउंटर पर दिन भर भीड़ लगी रहती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक का दावा है कि रोगियों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। उन्हें किसी तरह से भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

इन बातों का रखें विशेष खयाल

ठंड में सुबह की सैर पर न जाएं

दिल पर दबाव न डालें

काेलेस्ट्राल का ध्यान रखें, ठंड में यह बढ़ने लगता है, जिससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है।

सीने में हल्की सी भी बेचैनी, पसीना, जबड़े, गर्दन, बाजू और कंधों में दर्द, सांस टूटने को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें। तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles