Khabarwala24 News Hapur : व्यापारी नेता संजय गर्ग ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से उद्यमियों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बाबूगढ़ इंडस्ट्री फीडर से जुड़ी करीब बीस फैक्ट्रियों को पटना टाउन बिजली घर से जोड़े जाने से यह दिक्कत आ रही है।
पत्र में उन्होंने बताया कि करीब बीस फैक्ट्रियों की लाइट बाबूगढ़ इंडस्ट्री फीडर से थी, जिस पर 24 घंटे लाइट आती थी । सभी फैक्ट्री स्वामी काफी खुश थे,लेकिन कल 21 अप्रैल से उद्यमियों को बिना बताए पटना टाउन बिजली घर से यह लाइन जोड़ दी गई। इस कारण फैक्ट्रियों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि बार-बार शटडाउन लिया जा रहा है , जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है और उद्यमियों का सारा कच्चा माल खराब हो रहा है। इस वजह से सभी फैक्ट्री स्वामी मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान । अगर इस ओर जल्द ध्यान देते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं कराई तो फैक्ट्रियों में रखा कच्चा माल खराब हो जाएगा। मजदूर भी बेरोजगार हो रहे हैं तथा राजस्व की भी हानि हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, जिस कारण उद्यमियों को सही जानकारी नहीं हो पाती है।
व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इन सभी फैक्ट्रियों को बाबूगढ़ इंडस्ट्री फीडर से फिर से जुड़वाया जाए, ताकि फैक्ट्रियों का संचालन सही तरह से हो सके और उद्यमियों को परेशान न होना पड़े।